अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए शुरू होगी 'महिला सम्मान योजना', हर महीने खाते में आएंगे इतने हजार रुपये

By: Sandeep Gupta Thu, 12 Dec 2024 4:08:18

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए शुरू होगी 'महिला सम्मान योजना', हर महीने खाते में आएंगे इतने हजार रुपये

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं के खातों में हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे।

चुनाव बाद बढ़ेगी राशि, मिलेंगे 2100 रुपये


केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करना होगा। फिलहाल योजना के तहत 1000 रुपये की राशि तय की गई है, लेकिन चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी, और योजना का क्रियान्वयन चुनाव के बाद होगा, जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

विरोधियों को दिया जवाब

अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी वाले पूछते हैं कि पैसे कहां से आएंगे। जब मैं मुफ्त बिजली दे रहा था, तब भी यही सवाल करते थे। मैं जो कहता हूं, वो करता हूं। चुनाव जीतने के बाद हर महिला के खाते में 2100 रुपये हर महीने भेजे जाएंगे।" उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "अगर कोई पूछे, तो बता देना कि मेरा भाई जादूगर है।"

जेल जाने से योजना में देरी

अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि योजना को मार्च में लागू करने की योजना थी, लेकिन जेल जाने की वजह से इसमें देरी हुई। उन्होंने कहा, "मुझे जेल भेजने के बावजूद हमने योजना को लागू कर दिया। मुझे विश्वास है कि यह योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी और उनका आशीर्वाद हमें मिलेगा।"

गोपाल राय का बयान

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने 'महिला सम्मान योजना' को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा, "इस योजना को मार्च में बजट में पास किया गया था, लेकिन इसे रोकने के लिए केजरीवाल को जेल भेजा गया। बावजूद इसके, योजना अब दिल्ली में लागू हो गई है। बीजेपी की सरकारें मुफ्त बिजली और पानी नहीं देतीं, लेकिन हमने यह सुनिश्चित किया है।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com