16 दिन में ही कोरोना ने उजाड़ दिया परिवार, पति-पत्नी की मौत के बाद बेटे ने कहा अलविदा

By: Ankur Thu, 20 May 2021 11:40:26

16 दिन में ही कोरोना ने उजाड़ दिया परिवार, पति-पत्नी की मौत के बाद बेटे ने कहा अलविदा

कोरोना का कहर जारी हैं जो अब शहरों के साथ गांव में भी अपना प्रसार कर रहा हैं और लोगों की जान ले रहा हैं। श्रीगंगानगर के जैतसर में ऐसे ही एक परिवार को कोरोना ने उजाड़ दिया जिसमें 16 दिन में पति-पत्नी और बेटे की कोरोना से मौत हो गई। बुधवार काे कस्बे के वार्ड नंबर 9 में काेराेना संक्रमण से सेवानिवृत्त अध्यापक हरिनंद शर्मा की मौत हो गई जबकि इससे पहले उनकी पत्नी कांता व 35 साल के जवान बेटे भारत भूषण की भी माैत हाे गई थी। तीनाें की 16 दिन में ही माैत हाे गई। हरिनंद के परिवार में 5 बेटियां, पुत्रवधू व दाे पाेते हैं। इनमें पहले बड़ा पाेता भी संक्रमित था। भगवान का शुक्र है कि उसकी रिपाेर्ट निगेटिव आ चुकी है।

वार्ड 9 के रहने वाले सेवानिवृत्त अध्यापक हरिनंद शर्मा व उनके परिवार के सदस्य 24 अप्रैल काे रिश्तेदारी में हुई शादी में गए थे। गांव 3 एलसी में एक परिवार में शादी थी। पार्टी जैतसर स्थित एक रिसोर्ट में थी। शादी समारोह में शामिल अधिकतर लोगों ने सैंपल दिए। इनमें 20 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शादी में बाहरी राज्यों से लोग भी आए हुए थे। शादी के बाद हरिनंद शर्मा, उनकी पत्नी व पुत्र को बुखार व अन्य लक्षण आए। जांच में तीनों सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तीनाें का श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में उपचार चला। उनकी पत्नी कांता शर्मा की 3 मई को सुबह मौत हो गई। उनका कोविड प्रोटोकोल में अंतिम संस्कार किया गया। उसी दिन देर शाम उनके 35 वर्षीय पुत्र भारत भूषण की भी कोरोना संक्रमण से माैत हाे गई। बुधवार को जयपुर में इसी परिवार के मुखिया सेवानिवृत्त अध्यापक हरिनंद शर्मा की भी माैत हाे गई।

ये भी पढ़े :

# MP में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, अब तक 537 मरीज मिले; 31 की हुई मौत

# अलवर : संक्रमितों की संख्या में आई कमी, मिले 646 नए कोरोना पॉजिटिव, 998 मरीज हुए रिकवर

# टोंक : कल मिले इस महीने के सबसे कम मामले, मरने वालों की संख्या हुई 72

# अनलॉक की तैयारी मध्य प्रदेश, भोपाल में 25 मई से मिल सकती है ढील!

# उदयपुर : नए संक्रमितों से दोगुनी रही रिकवर मरीजों की संख्या, 13 मरीजों की गई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com