उत्तरप्रदेश : जंगल में मिली खून से लथपथ बुजुर्ग की लाश, पुलिस ने बताया जानवर का हमला जबकि परिजनों ने हत्या

By: Ankur Fri, 17 Sept 2021 2:21:57

उत्तरप्रदेश : जंगल में मिली खून से लथपथ बुजुर्ग की लाश, पुलिस ने बताया जानवर का हमला जबकि परिजनों ने हत्या

उत्तरप्रदेश के बिजनौर के नहटौर क्षेत्र के जरीफपुर इलाके में तब सनसनी मच गई जब एक बुजुर्ग की लाश जंगल में खून से लथपथ मिली। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस इसे किसी जानवर का हमला बता रही हैं जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जांच के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। डॉग स्कवॉयड और फील्ड यूनिट टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बताया गया कि बलराम (70 वर्ष) पुत्र गेंदा निवासी ग्राम जरीफपुर, चतर थाना नहटौर, जनपद बिजनौर गांव में ही तालाब पर मछलियों की रखवाली करता था। आज यानी शुक्रवार सुबह बलराम का शव तालाब किनारे अपनी झोपड़ी के सामने लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। बुजुर्ग के शरीर पर दांत से काटने के निशान मिले और बांया कान कटा हुआ है। वहीं पूरा शरीर खून से लथपथ हुआ है। पुलिस का मानना है कि ऐसा लगता है, जैसे रात में किसी जंगली जानवर द्वारा हमला किया गया हो। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी धामपुर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

ये भी पढ़े :

# प्रियंका ने स्पेशल अंदाज में किया निक को बर्थडे विश, एक्ट्रेस को इस बात के लिए मांगनी पड़ गई माफी

# हनुमानगढ़ : लोहे की रॉड से शटर मोड़ दुकान में घुसे चोर, 10 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल पार

# जयपुर : हादसे में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचा बचाई जान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत मिलेंगे 5 हजार रूपये

# राजस्थान : पहनावे पर सवाल खड़े करने वाले विपक्षी नेताओं को खाचरियावास ने लिया आड़े हाथ, कहा- RSS वाले तो निक्कर पहनकर घूमते हैं

# कश्मीरा शाह पर बरसीं गोविंदा की पत्नी सुनीता, कहा-घर में खराब बहू लाने से ही शुरू हुआ तनाव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com