तेजस्वी यादव के कुछ बड़ा होगा दावे के बाद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से की मुलाकात
By: Rajesh Bhagtani Mon, 03 June 2024 3:17:10
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। बिहार के मुख्यमंत्री आज गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार दूसरी ओर वित्त आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल 10 जून को पटना आ सकता है, जहां बिहार सरकार की राज्य को विशेष दर्जा और विशेष पैकेज की मांग पर चर्चा हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिहार के लिए केंद्रीय कोष में हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग पर भी चर्चा हो सकती है।
बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है
तेजस्वी 30 मई को, राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह दावा करके अटकलों को हवा दे दी कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार में "कुछ बड़ा" होने वाला है, जहाँ नीतीश कुमार के साथ उनकी सहयोगी भाजपा के "साथ नहीं चल रहा" है।
इस साल जनवरी में अचानक एनडीए में वापस आने के कारण उपमुख्यमंत्री का पद गंवाने वाले यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह दावा किया।
दो दिन पहले किए गए अपने दावे का हवाला देते हुए यादव ने कहा, "जब से मैंने भविष्यवाणी की है कि चाचा लोकसभा चुनाव के बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे, तब से वे प्रचार के लिए बाहर नहीं जा रहे हैं।"
#WATCH | Bihar Chief Minister and JD(U) leader Nitish Kumar leaves from 7, Lok Kalyan Marg after meeting Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/3szj4mqpIK
— ANI (@ANI) June 3, 2024
राजद नेता ने आरोप लगाया, "मुझे यह भी पता चला है कि राज्यपाल ही अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और निर्देश जारी कर रहे हैं। चुनाव के मोर्चे पर भाजपा और जदयू अपनी-अपनी सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं,
लेकिन उनमें कोई तालमेल नहीं है।" यादव ने कहा, "ये सारी बातें मेरी इस आशंका की पुष्टि करती हैं कि 4 जून के बाद बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है।"
दिलचस्प बात यह है कि जब से कुमार ने आरजेडी के नेतृत्व वाले
'महागठबंधन' को छोड़ा है, तब से आरजेडी नेता जेडी(यू) अध्यक्ष पर सीधा हमला करने से बचते रहे हैं।
अस्वस्थता के कारण कुमार ने वाराणसी जाने से खुद को अलग कर लिया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे, आरजेडी नेता ने दावा किया कि जेडी(यू) प्रमुख चाहते थे कि भाजपा हार जाए और "उनका आशीर्वाद मेरे साथ है" भले ही गठबंधन खत्म हो गया हो।