झुंझुनूं : RAS का प्री एग्जाम क्लियर कर चुकी बहु का मेंस नहीं हो पाया पास, मारपीट कर निकला घर से बाहर

By: Ankur Sat, 31 July 2021 11:18:04

झुंझुनूं : RAS का प्री एग्जाम क्लियर कर चुकी बहु का मेंस नहीं हो पाया पास, मारपीट कर निकला घर से बाहर

जिले के सूरजगढ़ से एक हैरान करने वाला और शर्मनाक मामला सामने आ रहा हैं जहां RAS का प्री एग्जाम क्लियर कर चुकी बहु का मेंस क्लियर नहीं हो पाया तो उसे दहेज़ से प्रताड़ित कर मारपीट करते हुए घर बाहर निकाल दिया गया। विवाहिता ने सूरजगढ़ थाने में पति, सास-ससुर व दो दलालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि रिजल्ट आने के बाद से ही लेक्चरर पति, सास, ससुर ताने देने शुरू कर दिए थे। मारते-पीटते भी थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ के वार्ड नंबर-दो की रहने वाली ऊषा कुमारी (29) ने बुगाला निवासी पति विकास (35), ससुर नानड़राम, सास बिमला और दो बिचौलिए संजय और प्रकाश देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि 2016 में उसकी शादी विकास के साथ हुई थी। विकास पॉलिटेक्निक कॉलेज में लेक्चरर है। शादी से पहले ऊषा ने RAS-2013 प्री एग्जाम को क्लियर किया था। इसका रिजल्ट 2015 में आया था। शादी के दौरान 2016 में ससुराल वालों ने सोचा कि वह आगे भी एग्जाम क्लियर करके SDM बन जाएगी। शादी होने के बाद उन्होंने घर पर तैयारी शुरू कर दी। दिसंबर 2016 में मुख्य परीक्षा हुई। ऊषा इसमें सफल नहीं हो पाई।

ऊषा का आरोप है कि मेंस का रिजल्ट आने पर सिलेक्शन नहीं हुआ। पूरे घर में मातम छा गया था। परिवार वालों ने ताने देने शुरू कर दिए। वह रोज-रोज तानों से परेशान हो चुकी थी। वह दर्द को चुपचाप सहती रही। फिर पति शराब पीने लगा। आए दिन मारपीट करने लगा। ससुराल वाले ताने देकर परेशान कर रहे थे। वह दूसरी परीक्षा की तैयारी करने लगी थी। उसका लक्ष्य था कि वह किसी दूसरी परीक्षा को पास कर सफल हो सके। इन्होंने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। ऊषा को अभी कोई संतान नहीं है।

ये भी पढ़े :

# Haryana News: पानीपत में ट्रक ने पीछे से बस को मारी टक्कर, तीन की मौत; 14 लोग घायल

# भीलवाड़ा : धार्मिक जमीन को लेकर विवाद में पुलिस पर हुई पत्थरबाजी में पकड़े गए 70 युवक, छावनी में तब्दील गांव

# टोंक : उदयपुर घूमने जाना दोस्तों को पड़ा भारी, डिवाइडर से टकरा उड़े कार के परखच्चे, चार की मौत, एक गंभीर

# इंग्लैंड को तगड़ा झटका! भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे स्टोक्स, इस कारण लिया क्रिकेट से ब्रेक

# असम पुलिस ने 'धमकी' देने वाले मिजोरम सांसद वनलालवेना को किया तलब, 1 अगस्त को पूछताछ के लिए थाने बुलाया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com