मध्यप्रदेश : गाय चोरी के शक में दी गई युवक को अमानवीय सजा, आधे बाल और मूंछ काटी, पिटाई के साथ निकला जुलूस

By: Ankur Fri, 11 Feb 2022 5:18:25

मध्यप्रदेश : गाय चोरी के शक में दी गई युवक को अमानवीय सजा, आधे बाल और मूंछ काटी, पिटाई के साथ निकला जुलूस

मध्यप्रदेश के दमोह में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं जहां गाय चोरी के शक में युवक को अमानवीय सजा दी गई। यहां युवक को शक के अंतर्गत लोगों ने पकड़कर पीटा एवं युवक के आधे बाल और मूंछ काटी और इसी के साथ उसका जुलूस भी निकाला। मामला मारूताल गांव का है। एसपी डीआर तेनिवार ने चौकी प्रभारी से इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है। एसपी ने बताया कि जिस युवक के साथ मारपीट की गई है, उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

गांव के जिस व्यक्ति की गाय चोरी हुई थी, उसने बताया कि सीताराम राजपूत गांव से गायों की चोरी करवाता है। उसके साथ एक दो लोग और शामिल हैं। उससे पूछा तो उसने आनाकानी की। जब गांव के कुछ लड़कों ने उसकी पिटाई की, तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। घटना की सूचना किसी ने जबलपुर नाका चौकी पुलिस को दे दी। जब तक चौकी प्रभारी आरबी पांडे मौके पर पहुंचे, तब तक गांववाले आरोपी को लेकर निकल चुके थे। रास्ते में पुलिस ने युवक को गांववालों से छुड़ाया।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : बड़े कुल की रस्म के साथ हुआ ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें उर्स का समापन, अदा की गई जुमे की नमाज

# रुदावल : रेप के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, 50 से ज्यादा महिलाओं ने किया हमला

# क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर चढ़ा अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' का बुखार, वीडियो देख लोग बोले - 'फिर गेंद कौन उठाएगा?'

# कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में शुरू हो गया हिजाब पर विवाद, बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को नही मिली कॉलेज में एंट्री

# उर्फी जावेद ने बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर ढाया कहर, तस्वीरों से नजरे हटाना हुआ मुश्किल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com