जमीन विवाद में देखने को मिली क्रूरता, युवती को कमरे में बंद कर खड़ी की दीवार

By: Pinki Sat, 05 June 2021 2:15:19

जमीन विवाद में देखने को मिली क्रूरता, युवती को कमरे में बंद कर खड़ी की दीवार

जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर लोग किस हद तक गिर सकते है इसका ताजा उदाहरण झारखण्ड के कोडरमा जिले के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम योगियाटिल्हा से सामने आया है। यहां, जमीन विवाद में एक पक्ष ने 19 वर्षीय युवती सुलेखा कुमारी को घर के कमरे में बंद कर ताला जड़ दिया। इसके बाद मुख्य द्वार पर दीवार पर ईंट की दीवार खड़ी कर दी। घटना शुक्रवार को दिन के 1 बजे उस वक्त अंजाम दिया गया, जब सुलेखा के स्वजन गांव में एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में गए हुए थे। इस घटना की जानकारी पुलिस को लगभग 6 घंटे के बाद लगी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दीवार तोड़कर युवती को कमरे से बाहर निकाला। युवती फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है।

पीड़िता ने कही ये बात

पीड़िता सुलेखा कुमारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनके पिता किशोर पंडित और गांव के ही विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित से जमीन का विवाद चलता आ रहा है। शुक्रवार को जब वह गाय के बच्चे को चारा दे रही थी, तभी अचानक विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित, उषा देवी, गायत्री देवी, मनीषा देवी, मीना देवी, सावित्री देवी उसके घर पहुंच गए और जबरन उसे कमरे में डालकर बाहर से ताला लगा दिया। साथ ही मुख्य द्वार पर ईंट से दीवार खड़ी कर दी। वह चिल्लाती रही, बावजूद लोग नहीं माने।

पीड़िता के पिता ने कही ये बात

पीड़िता के पिता किशोर पंडित ने बताया कि विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित पिता स्व। छोटू पंडित जबरन मेरी जमीन को अपना जमीन बताकर हमेशा मारपीट करते रहते हैं। यह मामला कोर्ट में भी चला। इसमें उसकी जीत भी हुई। बावजूद उपरोक्त लोग उनसे लड़ते-झगड़ते रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वे अपने परिजनों के साथ जयनगर गृह प्रवेश में किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे।

उन्हें जब खबर मिली कि उनकी पुत्री को कुछ लोगों ने घर में बंद कर दीवार खड़ा कर दिया है तो आनन-फानन में वे जयनगर थाना पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ राजेंद्र राणा दल बल के साथ योगियाटिल्हा पहुंचे और दीवार तोड़कर युवती को बाहर निकाला। बाहर निकलते ही युवती फूट-फूट कर रोने लगी और बेहोश होने लगी। तब जाकर उसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। यहां उसका इलाज किया गया। पुलिस के अनुसार समय पर अगर उसे खबर नहीं मिलती तो युवती की जान भी चली जाती। मामले को लेकर किशोर पंडित ने जयनगर थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़े :

# सीटी स्कोर 21 होने के बावजूद 65 साल की महिला ने कोरोना को दी 11 दिन में मात

# महिला हो या पुरुष... क्या, कब और कितना खाएं? इन सवालों के जवाब पाने के लिए पढ़ें ये लेख

# दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर खुलेंगे बाजार और मॉल, 50% क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो : CM केजरीवाल

# अपच से निजात पाने की अचूक दवा है अजवाइन, हमें इन बीमारियों में भी देती राहत

# नाखून की सेहत से भी नहीं करें समझौता, ये हैं इन्हें बढ़ाने और मजबूत बनाने के घरेलू तरीके

# बड़ी लापरवाही! ब्लड टेस्ट की जगह कर डाली कोरोना जांच, जिंदा बच्चे को कागजों में मार डाला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com