भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपनी हेयर स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते है। ऐसे में हाल ही उनका जो नया लुक सामने आया है वो बिल्कुल ही अलग है। रांची के 'राजकुमार' माही की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। धोनी की इस फोटो को आईपीएल की ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट की है। इस फोटो में धोनी सिर मुंडवाए बौद्ध भिक्षुओं जैसे कपड़े पहने हुए बैठे हुए नीचे की ओर देख रहे हैं। धोनी की ये तस्वीर कहां की है इस बारे में तो साफ पता नहीं चला है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है कि धोनी की ये फोटो किसी विज्ञापन की शूटिंग की है। फोटो के सबसे नीचे लिखा भी है कि ये किसी मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग कैंप की है। 39 साल के धोनी को दो दिन पहले ही प्रैक्टिस सेशन में उनके नियमित बालों के साथ देखा गया था। धोनी की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
😮😮😮 - our faces since we saw #MSDhoni's new avatar that could just break the Internet! 🙊What do you think is it about? pic.twitter.com/Mx27w3uqQh
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 13, 2021
बता दे, महेंद्र सिंह धोनी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। धोनी को आईपीएल 14 में चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करनी है। उन्होंने हाल में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सीएसके के कई खिलाड़ियों के साथ चेन्नै में अपनी प्रैक्टिस शुरू की है।
दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल का आयोजन इस साल भारत में होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल यूएई में खेली गई इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। बीसीसीआई ने इस साल भारत में ही आईपीएल आयोजित करने का फैसला किया है।
बता दें कि आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी ताकत नहीं दिखा पाई थी। टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। धोनी भी असफल रहे थे। धोनी ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 25 की औसत और 116.27 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए थे। यदि चेन्नई को इस सीजन में वापसी करनी है तो धोनी की फॉर्म अहम होगी। धोनी आईपीएल में 136.75 की स्ट्राइक रेट से 4632 रन बना चुके हैं। इनमें 23 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। सीएसके इस साल आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। आईपीएल-14 (IPL 14) का पहल मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच चेन्नै में खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस बार शेड्यूल कुछ इस तरह से बनाया गया है कि चेन्नै सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर चेन्नै में ही कोई मैच खेलने को नहीं मिलेगा।