देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा लाखों में आ रहा हैं और एक्टिव मरीज 21 लाख तक पहुंच चुके हैं। इस बढ़ते आंकड़ों से चिकत्सा व्यवस्था भी चरमराने लगी हैं और चिंता बढ़ने लगी हैं। इस बढ़ते संक्रमण के चलते कई विदेशी यात्राओं पर रोक लगी हुई हैं और लोग सफर करने से डर रहे हैं। इस बीच भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अमेरिका ने अपने देशवासियों को भारत की यात्रा से बचने की सलाह दी है।
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा, कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, यात्रियों को भारत में किसी तरह की यात्रा से बचना चाहिए। यहां तक कि पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को कोरोना के नए वैरिएंट और संक्रमण के प्रसार का जोखिम हो सकता है इसलिए उन्हें भारत में किसी तरह की यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि आपको भारत की यात्रा करनी ज्यादा जरूरी है, तो यात्रा से पहले पूरी तरह से टीका लगवाएं।'
बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन ने भारत के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते ब्रिटेन ने भारत को यात्रा श्रेणी की 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है। हालांकि भारत से उन लोगों को प्रवेश की इजाजत होगी जिनके पास ब्रिटेन या फिर आयरिश की नागरिकता है। वहीं इससे पहले पाकिस्तान ने भी कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि के चलते भारत से यात्रियों के आने पर दो सप्ताह के लिए रोक लगाने का सोमवार को फैसला किया।