बिहार : तेजस्वी यादव सहित छह पर लगा पांच करोड़ लेकर भी लोकसभा चुनाव का टिकट ना देने का आरोप

By: Ankur Mon, 20 Sept 2021 9:57:52

बिहार : तेजस्वी यादव सहित छह पर लगा पांच करोड़ लेकर भी लोकसभा चुनाव का टिकट ना देने का आरोप

कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह की ओर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, उनकी बहन मीसा भारती समेत छह पर पांच करोड़ रुपये लेकर भी टिकट न देने के आरोप लगे गए हैं। इसपर कोर्ट की ओर से एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है। शनिवार देर रात तक पुलिस को कोर्ट का आदेश न मिल पाने के कारण एफआईआर नहीं दर्ज की जा सकी। संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि टिकट न मिलने पर उन्होंने तेजस्वी यादव से संपर्क किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपों की सुनवाई के बाद सीजेएम विजय किशोर सिंह ने सभी के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए। पटना एसएसपी ने बताया कि अभी तक पुलिस को ऐसा आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश मिलते ही उसका पालन किया जाएगा।

पांच करोड़ लेकर टिकट न देने का आरोप कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह की ओर से लगाया गया है। उन्होंने पटना के सीजेएम कोर्ट में 18 अगस्त को परिवाद दायर किया था। उनका आरोप है कि भागलपुर से लोक सभा का टिकट देने के लिए सभी आरोपितों ने उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी। 15 जनवरी 2019 को उन्होंने यह रुपए दे दिए, इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, लेकिन वह भी नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने तेजस्वी व मीसा के अलावा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर व शुभानंद मुकेश व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़े :

# झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, दोबारा सत्ता में नहीं आएगी भाजपा

# उत्तराखंड : 11 नए संक्रमितो के मुकाबले 17 हुए रिकवर, 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई संक्रमण दर

# गोरखपुर : शादी के एक ही महीने बाद प्रेमी संग रचाया विवाह, दूसरे पति पर लगाए शारीरिक शोषण के आरोप

# IPL-14 : ऐसा करने वाले एकमात्र क्रिकेटर बने विराट कोहली, इस बात से निराश हैं संजू सैमसन

# हरियाणा : नशे के ओवरडोज ने ली युवक की जान, दो दोस्तों पर लगा गैर इरादतन हत्या का आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com