प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह को भी लोग नजरअंदाज कर रहे है। 13 जुलाई को PM मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए हिल स्टेशन में भीड़ उमड़ने पर चिंता जताई थी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा था कि हिल स्टेशन, मार्केट में बिना मास्क और प्रोटोकॉल के बिना भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। पीएम ने कहा था कि हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर भी नज़र रखनी होगी। म्यूटेशन के बाद ये कितना परेशान करने वाला होगा, इस बारे में एक्सपर्ट्स लगातार स्टडी कर रहे हैं। ऐसे में रोकथाम और उपचार महत्वपूर्ण है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा चिंता व्यक्त करने के बावजूद देशभर में टूरिज्म से जुड़े शहरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। खासतौर पर पूर्वोत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश पहुंचने वालों की तादाद ज्यादा है। शिमला में पिछले एक महीने से वीकेंड पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यहां बेवजह घूमने वालों का पुलिस चालान भी काट रही है। तस्वीरें...
तिरुवनंतपुरम
हैदराबाद में सैयद शाह यूसुफुद्दीन की दरगाह
फोटो सूरत की ताप्ती नदी के तट की है
हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली जैसे शहरों में पहुंच रहे लोग
चंडीगढ़