अमेरिका में कोरोना से हुई कुल मौतों में 40 फीसदी रोगी मधुमेह से पीड़ित, जान का खतरा बारह गुना अधिक

By: Ankur Mon, 19 July 2021 11:54:28

अमेरिका में कोरोना से हुई कुल मौतों में 40 फीसदी रोगी मधुमेह से पीड़ित, जान का खतरा बारह गुना अधिक

कोरोना महामारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए शिकार बनाया हैं। अमेरिका में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता इस बात की हैं कि अमेरिका में कोरोना से हुई कुल मौतों में 40 फीसदी रोगी मधुमेह से पीड़ित थे। यह जानकारी अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन ने दी हैं। संगठन के अनुसार, अमेरिका में अब तक कुल छह लाख आठ हजार लोगों की मौत हुई है। इसमें से 2.40 लाख लोग मधुमेह से ग्रसित थे जिन्होंने संक्रमण के कारण जान गंवा दी।

एसोसिएशन ने चेताया, इससे पता चलता है कि वायरस मधुमेह से पीड़ित मरीजों के लिए कितना जानलेवा है। अमेरिका की 10 फीसदी आबादी को मधुमेह है, यही वजह है कि यहां संक्रमण के कारण मौतों की दर बहुत अधिक है। भारत में मधुमेह मरीजों की संख्या आठ करोड़ से अधिक है। दुनिया के हर छह मरीजों में से एक भारत से है। एक अनुमान के अनुसार, 2045 तक मधुमेह मरीजों की संख्या 13.4 करोड़ हो जाएगी। डॉ. गाबे का कहना है कि मधुमेह और मोटापा दुनिया के सभी देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए नई चुनौती खड़ी करेगा। अमेरिका में 42 फीसदी आबादी मोटी है जबकि 73 फीसदी का वजन सामान्य से अधिक है।

एडीए के चीफ साइंटिफिक और मेडिकल अफसर डॉ. रॉबर्ट गाबे का कहना है कि कुल मौतों में से मधुमेह ग्रसित 40 फीसदी मरीजों की मौत का मसला गंभीर है। महामारी का दौर लगातार जारी है। ऐसे में अमेरिका ही नहीं दुनिया के सभी देशों में रहने वाले मधुमेह पीड़ित मरीजों की जान वायरस के कारण मुश्किल में पड़ सकती है। मधुमेह से संक्रमित हैं और टीके की दोनों खुराक लगवा चुके हैं तो भी आप खुद को सुरक्षित नहीं मान सकते हैं। टीका लगवा चुके लोगों में भी संक्रमण की चपेट में आना जान जोखिम में डालने के बराबर है। उन्होंने कहा कि मधुमेह के साथ कोरोना की चपेट में आने का मतलब अस्पताल में भर्ती होने और मौत का खतरा छह से बारह गुना अधिक हो जाता है।

ये भी पढ़े :

# Pegasus हैकिंग विवाद को लेकर राहुल गांधी के केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- हमें पता है आपके फोन ‘वो’ क्या पढ़ रहे हैं

# अमेरिका के लिए चिंता का कारण बनी दवाओं की ओवरडोज, 93 हजार लोगों ने गंवाई अपनी जान

# भारत वि. श्रीलंका : जानें-जीत के बाद क्या बोले मैन ऑफ द मैच पृथ्वी शॉ और कप्तान शिखर धवन

# Parliament Monsoon Session 2021: सदन के बाहर PM मोदी बोले- सांसद तीखे सवाल पूछें, लेकिन शांत वातावरण रखें, सरकार को भी जवाब देने का मौका दें

# दूसरा T20 मैच : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया, जानें-बांग्लादेश और जिम्बाब्वे में किसने जीता रोमांच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com