देश में भले ही कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हुआ है लेकिन लोगों को मिली पाबंदियों में छूट लापरवाही बढ़ा रही है जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे के लौटने की आशंका बढ़ गई है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि देश की पॉजिटिविटी रेट महज एक हफ्ते में बढ़कर दोगुनी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक हफ्ते पहले टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 1.68% थी लेकिन सोमवार को पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार यह रेट बढ़कर 3.4% हो गई जो की चिंता का विषय है। इसका मतलब है कि देश में लोग फिर से अधिक संख्या में संक्रमित हो रहे हैं और यह कोरोना वायरस दोबारा बढ़ने से पहले का समय है।
पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में 20 जुलाई को यह 1.68% थी। 21 जुलाई को यह बढ़कर 2.27% हो गई। 22 जुलाई को यह 2.40% हो गई। 23 जुलाई को यह 2.12% और 24 जुलाई को यह बढ़कर 2.4% हो गई। वही अब 26 जुलाई को यह 3.40% रिकॉर्ड की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के मेडिकल विभाग की डॉ पूजा खोसला का कहना है कि लोगों को कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेना चाहिए और लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
बीते दिन 30811 केस आए, 42497 मरीज ठीक हुए और 418 की मौत हुई
देश में बीते दिन यानी सोमवार को कोरोना के 30,811 केस दर्ज किए गए। इस दौरान 42,497 मरीज ठीक भी हुए और 418 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि देश में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 11,54,444 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद रविवार कल तक कुल 45,09,11,712 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अब तक 45,74,44,011 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।