राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 50 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 200 के पार

By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 Apr 2022 10:48:06

राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 50 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 200 के पार

राजस्थान में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ना शुरू हो गए है। राज्य में मंगलवार को एक ही दिन में 50 नए मरीज मिले। जयपुर में सबसे ज्यादा 30 मरीज मिले। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते एक्टिव केस की संख्या 203 तक पहुंच गई। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार जयपुर के अलावा अलवर में 8, धौलपुर में 8, अजमेर में एक , भीलवाड़ा में एक, गंगानगर में एक और उदयपुर में एक संक्रमित मरीज मिला है। करीब एक महीने बाद पॉजिटिव केस की संख्या ने 50 का आंकड़ा छुआ है। मार्च के आखिरी हफ्ते में इतने केस रिकॉर्ड हुए थे। सोमवार को प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 171 थी।

जयपुर में कहां कितने मिले मरीज

बनीपार्क में 1
बस्सी में 1
जगतपुरा में 2
झालाना डूंगरी में 1
मालवीय नगर में 2
मानसरोवर में 4
मोतीडूंगरी रोड पर 1
मुरलीपुरा में 3
रामगंज में 1
सांगानेर में 1
शास्त्री नगर में 4
एसएमएस में 1
सोडाला में 3
त्रिवेणी नगर में 1
वैशाली नगर में 2
विद्याधर नगर में 1

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: कोटा में कुत्तों ने 12 साल के बच्चे को 40 जगह काटा, लगे 12 टांके

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com