अरुणाचल प्रदेश: पिछले 24 घंटे में मिले 443 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 46,800

By: Pinki Wed, 28 July 2021 3:01:57

अरुणाचल प्रदेश: पिछले 24 घंटे में मिले 443 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 46,800

अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 443 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 46,800 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि बीत दो दिन में तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 221 हो गई।

नए 443 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 123, लोअर सुबनसिरी में 47, पापुमपरे में 37, नामसाई में 27, लोहित तथा वेस्ट कामेंग में 21-21, अपर सुबनसिरी तथा तिरप में 19-19, वेस्ट सियांग में 18, त्वांग में 15, दिबांग वैली, ईस्ट सियांग तथा लोअर सियांग में 14-14, चांगलांग में 10, लोअर दिबांग वैली में नौ, ईस्ट कामेंग में आठ, अंजॉ तथा कामले में पांच-पांच, अपर सियांग तथा लोंगडिंग में 4-4, लेपरादा तथा सियांग में 3-3, पक्के-के सांग में 2 और क्रा दादी तथा कुरुंग कुमे में संक्रमण का 1-1 नया मामला सामने आया।

अधिकारी ने बताया कि नए 443 मामलों में से 407 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में, 19 आरटी-पीसीआर जांच में और 17 मामले ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये। इनमें से 180 लोगों में से कोविड-19 के लक्षण दिखे थे। राज्य में अभी 4,287 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। मंगलवार को 472 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 42,292 हो गई।

जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 90.37% और नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 6.87% है। राज्य में अभी तक कुल 9,14,835 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 8,36,134 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

(भाषा)

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com