Barabanki Bus Accident: प्रियंका गांधी ने हादसे पर जताया दुख, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मदद करने की अपील

By: Pinki Wed, 28 July 2021 1:40:46

Barabanki Bus Accident: प्रियंका गांधी ने हादसे पर जताया दुख, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मदद करने की अपील

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार देर रात 11:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को लखनऊ की ओर आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 18 यात्र‍ियों की दर्दनाक मौत हो गई। बाराबंकी सड़क हादसे (Barabanki Road accident) में कई लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख पहुंचा। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य मिले। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि दुर्घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात यह हादसा हुआ। हरियाणा से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस का एक्सल टूट जाने के कारण कल्याणी नदी के पुल पर खड़ी थी कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। बस में सवार सभी यात्री बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। ये सभी मजदूर थे, जो हरियाणा (Haryana) के अम्बाला से धान की रोपाई कर अपने-अपने गांव वापस जा रहे थे। हादसे का शिकार हुई बस में 107 से ज्यादा यात्री मौजूद थे।

बस में सवार यात्रियों के मुताबिक हरियाणा से बिहार जा रही वॉल्वो बस संख्या UP 22 T 7918 खराब हो जाने के कारण रामसनेहीघाट के लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर नारायण रेस्टोरेंट के पास सड़क किनारे खड़ी थी। बस शाम तकरीबन 7 बजे के करीब ख़राब हुई और हादसा करीब आधी रत 12 बजे हुआ। ट्रक संख्या NL 01 Q 8280 ने सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस को जोरदार टक्कर मार दी।

लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत भी बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे। बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, तभी रास्ते में बस खराब हो गई और वह रास्ते में खड़ी थी। बस करीब 4 घंटे से पुल पर खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी लाया गया है। इसके बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण लो विजिबिलिटी लग रहा है। फिलहाल, जांच चल रही है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : बहू के मुकदमों से परेशान सास-ससुर ने जहर खाकर जान दे दी अपनी जान, चल रही थी घरेलू कलह

# Barabanki Bus Accident: अपने 6 साथियों को खोने वाले घायल मजदूर ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी, कहा -टक्कर के बाद बस लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ी

# आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा: ट्रक ने 95 यात्रियों से भरी बस को पीछे से मारी टक्कर, एक घायल

# Barabanki Bus Accident: हादसे में मारे गए 18 में से 12 मृतकों की हुई पहचान, हेल्पलाइन नंबर जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com