तालिबान के संरक्षण में खड़ा हो रहा अल-कायदा, CIA का दावा - अमेरिका पर कर सकता है आतंकी हमला

By: Pinki Thu, 16 Sept 2021 10:30:10

तालिबान के संरक्षण में खड़ा हो रहा अल-कायदा, CIA का दावा - अमेरिका पर कर सकता है आतंकी हमला

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद से काबुल दुनिया के आंतंकियों का पनाहगाह बन गया है। कई छोटे बड़े आतंकी संगठन अपना ठौर अफगानिस्तान में ढ़ूढ़ रहे हैं। वहीं दुनिया की नजर बचाकर पाकिस्तान की मदद से तालीबना उन्हे प्रशय भी दे रहा है। ऐसे में आतंकी संगठन अल-कायदा के एक बार फिर से खड़े होने का बात सामने आ रही थी। अमेरिकी एजेंसी सीआई (CIA) ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में फिर से अल-कायदा संगठित हो रहा है। तालिबान के संरक्षण में अल कायदा ने अपनी गतिविधियां भी शुरू कर दी है और ऐसा ही चलता रहा है तो एक बार फिर दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी नेटवर्क अल कायदा ताकतवर हो जाएगा।

अमेरिका पर कर सकता है हमला

ब्लूमबर्ग की ओर से दो अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का हवाला देते हुए कहा गया है कि आने वाले एक से दो साल में अल कायदा इतना ताकतवर हो जाएगा कि वो अमेरिका पर भी हमला कर सकता है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद ही तालिबान अल कायदा को फिर से खड़ा करने की कवायद में लगा था।

अल-कायदा सरगना ने जारी किया वीडियो

गौरतलब है कि, 9/11 हमले की 20 वीं बरसी पर अल-कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी का एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो इसलिए भी खास है कि, इससे पहले यहीं माना जा रहा था कि अल-जवाहिरी की मौत हो गई है। लेकिन जब उसका वीडियो आया तो पूरी दुनिया चौंक गई। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद जवाहिरी को अल कायदा की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, 2001 के बाद अमेरिका ने इस आतंकी संगठन की कमर तोड़ दी थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com