केबीसी में 3.20 लाख जीतने वाले देशबंधु पांडे पर गिरी गाज, डीआरएम कार्यालय ने रोका 3 साल का इंक्रीमेंट

By: Ankur Mon, 30 Aug 2021 11:56:53

केबीसी में 3.20 लाख जीतने वाले देशबंधु पांडे पर गिरी गाज, डीआरएम कार्यालय ने रोका 3 साल का इंक्रीमेंट

कोटा के देशबंधु पांडे हाल ही में सोनी टीवी के प्रचलित शो कौन बनेगा करोड़पति में दिखाई दिए थे जिसमें उन्होंने 3.20 लाख रूपये की राशि जीती थी। देशबंधु पांडे डीआरएम कार्यालय के स्टोर विभाग में तैनात हैं जिन्हें काम के प्रति लापरवाही को लेकर चार्ज शीट दी गई हैं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए देशबंधु पांडे 9 से 13 अगस्त तक मुंबई में रहे थे जबकि उन्हें अपने काम से छुट्टी नहीं मिली थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पांडे को कोई महत्वपूर्ण काम दिया गया था, जिसे पूरा किए बिना ही वे छुट्टी पर चले गए। इसी वजह से उन पर ये कार्रवाई हुई है। उनकी 3 साल की वेतन वृद्धि भी रोक दी है। पांडे ने पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिया था।

इसके लिए पांडे ने अधिकारियों से छुट्टी भी मांगी थी, लेकिन उनकी छुट्टी की मंजूरी नहीं हुई थी। इसके बावजूद पांडे केबीसी के शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हो गए। केबीसी में पांडे केवल 3 लाख 20 हजार रुपए ही जीत सके थे। इंक्रीमेंट रोकने से उन्हें इतना तो नुकसान ही हो जाएगा। सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि देशबंधु पांडे को रेलवे का आवश्यक कार्य दिया गया था। वह उन्होंने समय पर पूरा नहीं किया। बिना अनुमति के मुख्यालय से चले गए।

ये भी पढ़े :

# प्रियंका चोपड़ा ने बिकिनी में शेयर की बोल्ड फोटो, पति निक जोनस ने चाकू और छुरी से किया कुछ ऐसा, Photos हुई वायरल

# बीकानेर : महंगे शाैक पूरा करने के लिए नाबलिकों ने चुराई 5 बाइक, पकड़े गए पहली बार में ही

# Paralympic Games : अवनि लेखरा ने स्वर्ण जीत रचा इतिहास, योगेश-देवेंद्र ने जीता रजत, सुंदर को कांस्य

# टीवी की 'नागिन' सुरभि चंदना के साथ बीच सड़क पर राखी सावंत ने किया धासू डांस, वीडियो हुआ वायरल

# पिंकसिटी में हटने लगा पर्यटन से ग्रहण, कोरोना के बाद पहली बार पहुंचे रिकॉर्ड पर्यटक, 30% तक बढ़ी आवाजाही

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com