बाड़मेर : 25 किलोमीटर सर्च करने के बाद पकड़े गए दो संदिग्ध तस्कर, बॉर्डर पार से नशे की खेप आने की आशंका

By: Ankur Sat, 10 July 2021 2:11:55

बाड़मेर : 25 किलोमीटर सर्च करने के बाद पकड़े गए दो संदिग्ध तस्कर, बॉर्डर पार से नशे की खेप आने की आशंका

बाड़मेर की भारत-पाक सीमा पर नशे की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में बीती रात BSF, पुलिस और गांव के लोगों ने 25 किलोमीटर सर्च करने के बाद दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि बॉर्डर पार से नशे की बड़ी खेप आणि थी। बॉर्डर के गांव सुंदरा से पकड़े गये दोनाें पंजाबी तस्करों से विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियां पूछताछ कर रही है। इनका बाड़मेर बॉर्डर आने के पीछे क्या मकसद सहित विभिन्न पहलुओं पर गहनता से पूछताछ की जा रही है। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पंजाबी तस्कर पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में थे। शुक्रवार की रात को पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आने वाली थी। यह दोनों तस्कर बीच में कोई कोरियर न रखकर सीधे पाकिस्तान तस्करों से डील कर तारबंदी से हेराेइन लेकर पंजाब जाने की फिराक में थे।

जानकारी अनुसार शुक्रवार को मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध दिखने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। दोनों संदिग्ध तस्कर ग्रामीणों को चकमा देकर भाग गये। ग्रामीणों ने बीएसएफ और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस ने गामीणों के सहयोग से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। बीएसएफ और पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग रात में करीब 25 किलोमीटर बाॅर्डर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर सुंदरा के पास दोनों तस्करों कवलजीत (24) पुत्र बचतरसिंह निवासी अमृतसर व अर्जुन कुमार (20) पुत्र राज कुमार निवासी फाजिल्का पंजाब को पकड़ लिया गया है। यह दोनों तस्कर पंजाब के बताए जा रहे हैं। तस्कर के पास से एक मोबाइल फोन और डोगंल और एक मोटरसाइकिल मिली है।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा में भैंस के बच्चे हुए संक्रमित, मिला कोरोना का नया वैरियंट 'बुवाइन'

# भाग्यश्री ने अपने चाहने वालों के लिए शेयर की ये अलग-अलग अंदाज वाली खास Photos, फैंस हुए फिदा

# जावेद अली का खुलासा, एक शो में कंटेस्टेंट सिर्फ इसलिए जीता…Indian Idol-12 के विवाद पर भी बोले गायक

# उदयपुर : चूहे को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा और फंस गया काला सांप, पिंजरे को पड़ा काटना

# हिमाचल : 186 नए संक्रमितो के मुकाबले 127 मरीज हुए ठीक, दो और कोरोना संक्रमितों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com