पटरी पर दौड़ रही आग की लपटों से घिरी ट्रेन, देखें ये भयावह वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 Oct 2022 09:34:30

पटरी पर दौड़ रही आग की लपटों से घिरी ट्रेन, देखें ये भयावह वीडियो

मेक्सिको में दुर्घटना का शिकार हुई एक कार्गो ट्रेन की भयावह वीडियो सामने आई है। बीएनओ न्यूज के हवाले से सामने आए वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि आग की लपटों से घिरी ट्रेन तेजी से पटरी पर दौड़ती जा रही है। दरअसल ये ट्रेन एक फ्यूल टैंकर से टकरा गई थी जिससे पूरे ट्रैक पर आग लग गई। इस भीषण आग के चलते आस पास के लगभग दर्जनभर घर जल गए।

अगुआस्केलिएंट्स के अग्निशमन प्रमुख मिगुएल मुरिलो ने कहा कि टैंकर के ओवरपास से टकराने और पास के एक रिहायशी इलाके में आग लगने के बाद 800 से 1,000 लोगों को निकाला गया। मुरिलो ने कहा, बारह लोगों को घरों से बचाया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ, हालांकि एक व्यक्ति को धुएं में सांस लेने से मामूली परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com