बूंदी। हिंडोली की रामसागर झील में नाव पलटने से लापता युवक का शव सिविल डिफेंस ने 6 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हिंडोली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।
ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तर पर जांच कराने और परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिंडोली एसडीएम शिवराज मीणा, तहसीलदार कमलेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी मोर्चरी पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। तहसीलदार ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम कराया।
रामसागर झील में नाव पलटने और एक युवक के झील में डूबने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा था। बूंदी से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया था। टीम ने सोमवार रात को 2 घंटे लगातार और मंगलवार सुबह सात बजे से 4 घंटे चलाए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बालोला निवासी मुकेश माली का शव झील से बरामद करने में सफलता हासिल की। तहसीलदार कमलेश मीणा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आक्रोशित परिजनों से अधिकारियों ने की समझाइश
झील से युवक मुकेश माली का शव मिलने के बाद परिजनों की रुलाई फूट पड़ी। अस्पताल में मोर्चरी के बाहर परिजनों ने सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता और मामले की उच्च स्तर जांच की मांग की। उन्होंने शव के पोस्टमार्टम करवाने से भी मना कर दिया। अधिकारियों ने लोगों को सरकारी मदद एवं अन्य योजनाओं से मदद का भरोसा दिलाया। समझाइश के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने पर सहमत हुए। हिंडौली विधानसभा क्षेत्र में हुए हादसों में दो बालक सहित तीन जनों की मौत पर हिंडोली विधायक और पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने दुख जताया है।