31 जनवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, 7 फरवरी के बाद आ सकता है बजट

By: Rajesh Bhagtani Wed, 08 Jan 2025 7:46:24

31 जनवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, 7 फरवरी के बाद आ सकता है बजट

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। राज्यपाल के तौर पर बागड़े का विधानसभा में यह पहला अभिभाषण होगा। 31 जनवरी को ही विधानसभा में सदन की कर सलाहकार समिति (BAC) की बैठक होगी। गौरतलब है कि हरिभाऊ बागड़े ने करीब 5 महीने पहले राजस्थान के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी। उनकी स्वीकृति के बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी।

बीएससी की बैठक में बजट सत्र का आगे का कामकाज तय किया जाएगा। इस दौरान बजट की तारीख भी तय होगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य का बजट आ सकता है। 31 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होने के बाद तीन चार पांच और 6 फरवरी को राज्यपाल के अभी भाषण पर सदन में बहस होगी। 6 फरवरी को मुख्यमंत्री अभी भाषण पर बहस का सदन में जवाब दे सकते हैं।

अधिसूचना जारी


विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई। इसके बाद विधानसभा सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी हो गई है। इसके लिए सभी विधायकों को भी औपचारिक तौर पर सूचना भेज दी गई है।

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

विधानसभा का बजट सत्र इस बार हंगामेदार रहेगा, क्योंकि कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों पर तैयारी कर रखी है। बिजली की समस्या से लेकर किसानों के मुद्दे और सरकार के कई फैसलों पर कांग्रेस विधानसभा में सवाल उठाएगी और सरकार को घेरेगी। कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन के भीतर गतिरोध बनने के भी संभावना दिख रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com