आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में Electric Scooter की बैटरी में ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत

By: Priyanka Maheshwari Sun, 24 Apr 2022 11:14:43

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में Electric Scooter की बैटरी में ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत

इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में आग लगने की घटनाएँ देश में लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में ताजा मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सामने आया है। यहां, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट की वजह से 40 वर्ष के एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं, परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा स्कूटर खरीदे जाने के ठीक एक दिन बाद हुआ। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान डीटीपी डिजाइनर के शिव कुमार के रूप में हुई है। बकौल पुलिस, परिवार ने 22 अप्रैल को 70,000 रुपये में Boom Corbett 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी थी। शिव कुमार ने घर के बाहर इलेक्ट्रिक सॉकेट नहीं होने की वजह से घर में ही बैटरी को चार्ज में लगा दिया। 23 अप्रैल की सुबह 3:30 बजे घर में चार्जिंग के दौरान बैटरी में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद लीविंग रूम में आग लग गई। घर में वेंटिलेशन की कमी होने की वजह से धुएं के घर से बाहर निकलने की कोई जगह नहीं थी। जिसकी वजह से परिवार के सभी सदस्य आग की चपेट में आ गए और उनका दम घुटने लगा। पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय शिव कुमार की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और दो बेटियां जख्मी हो गईं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस मामले में स्कूटर की बिक्री करने वाले बूम मोटर्स के संबंधित डीलर को नोटिस भेजा गया है। जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस कंपनी के अधिकारियों को भी तलब कर सकती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com