न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में बम की धमकी मिलने के बाद उसे रोम डायवर्ट कर दिया गया। धमकी उस समय मिली जब विमान कैस्पियन सागर के ऊपर था। इटली एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने विमान को एस्कॉर्ट करते हुए उसे रोम में सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान के एस्कॉर्ट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अमेरिकन एयरलाइंस ने रविवार रात को पुष्टि की कि फ्लाइट-292 में 199 लोग सवार थे और यह विमान रोम के लियोनार्डो दा विंची एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड किया। लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की छानबीन की और जब कुछ नहीं मिला तो उड़ान की मंजूरी दे दी गई। एयरलाइंस ने सुरक्षा चिंता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि नई दिल्ली में लैंडिंग से पहले प्रोटोकॉल के तहत इंस्पेक्शन जरूरी था। एयरलाइन ने कहा, "विमान रात भर रोम में रुकेगा ताकि क्रू मेंबर्स को आवश्यक आराम मिल सके और फिर वे दिल्ली के लिए जल्द रवाना हो सकें।"
इटली के फाइटर जेट्स द्वारा एस्कॉर्ट
इटली के अधिकारियों ने पुष्टि की कि इटली वायुसेना के फाइटर जेट्स ने विमान को हवा में एस्कॉर्ट किया और उसे रोम तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर जब कैस्पियन सागर के ऊपर था, तब विमान के क्रू को बम की धमकी के बारे में सूचित किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धमकी एक ईमेल के जरिए मिली थी और बाद में यह निराधार पाई गई।
🚨 INSIDE THE ESCORT MISSION: This stunning footage from an Italian Air Force Eurofighter shows American Airlines #AA292 intercepted mid-air and escorted to Rome-Fiumicino after a bomb threat forced an emergency diversion.
— Antony Ochieng,KE✈️ (@Turbinetraveler) February 23, 2025
🎥 Must-see footage ⬇️ #AA292 #Breaking NewYork-Delhi pic.twitter.com/rTTdQiLIAY
विमान के एस्कॉर्ट का वीडियो वायरल
रोम में लैंडिंग के बाद यात्री और क्रू मेंबर्स विमान से उतर गए। लैंडिंग की फोटो और विमान को फाइटर जेट्स द्वारा एस्कॉर्ट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिस पर यूजर्स विभिन्न प्रकार के कमेंट्स कर रहे हैं।