आतंकी गतिविधियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान में लगातार आतंकवाद से जुड़ी घटनाएँ सामने आ रही हैं। अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र से एक और आतंकी घटना की जानकारी आई है। यहां कोयला खनिकों को लेकर जा रहे एक वाहन में बम धमाका हो गया, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
अधिकारियों के मुताबिक, यह बम धमाका पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले के शाहराग इलाके में हुआ है। शुक्रवार को कोयला खनिकों को लेकर जा रहा एक मिनी ट्रक बम की चपेट में आ गया। अधिकारियों ने बताया कि धमाके में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
बलूचिस्तान प्रांत में हुए बम धमाके में 9 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस आतंकी घटना से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
किसे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है?
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रैंड ने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख प्रकट किया है और बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बावजूद इसके, अतीत में ऐसे हमलों के लिए प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है।