कार्डियक अरेस्ट से हुआ KK का निधन, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 June 2022 08:06:13

कार्डियक अरेस्ट से हुआ KK का निधन, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। केके का पोस्टमॉर्टम कोलकाता के SSKM अस्पताल में हुआ था। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस पोस्टमॉर्टम की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह नेचुरल यानी कार्डियक अरेस्ट बताई गई है। रिपोर्ट में कहा कि उनके लिवर और फेफड़ों की हालत भी गंभीर थी।

KK का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से बुधवार शाम 8 बजे मुंबई पहुंचा। गुरुवार को घर के पास वर्सोवा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इससे पहले कोलकाता में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा, बेट नकुल और बेटी तमारा समेत परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता के रबीन्द्र सदन पहुंची और KK के शव को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वाना दी।

बता दे, कोलकाता के नजरूल मंच ऑडिटोरियम में लाइव कॉन्सर्ट में KK ने मंगलवार को परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत पास के CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उनके सिर में चोट थी।

ये भी पढ़े :

# कार्डिएक अरेस्ट आने से पहले बॉडी में दिखते हैं ये लक्षण, सिंगर केके की भी इस बीमारी से हुई मौत!, जानें इसके बचाव और इलाज

# फिट होने के बावजूद कैसे कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो गए केके? डॉक्टरों ने बताया कब हो जाएं अलर्ट

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com