जोधपुर : टोल बचाने के लिए दांव पर लगा दी जिंदगी, पटरियों के बीच फंस गई बोलेरो और टक्कर से उड़े परखच्चे

By: Ankur Wed, 21 July 2021 11:12:47

जोधपुर : टोल बचाने के लिए दांव पर लगा दी जिंदगी, पटरियों के बीच फंस गई बोलेरो और टक्कर से उड़े परखच्चे

जोधपुर के बाप में एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला जहां एक शख्स ने टोल बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। यहां खिरवा टोल नाके से बचने के लिए युवक ने अपनी बोलेरो से रेल ट्रैक पार करने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो ट्रैक पर ही फंस गई। सामने से आती मालगाड़ी ने बोलेरो को ऐसे टक्कर मारी कि उसके परखच्चे ही उड़ गए। गनीमत रही कि बोलेरो में बैठे लोग उससे पहले ही गाडी से उतर चुके थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बोलेरो केम्पर गाड़ी टोल नाका पर टोल नहीं देने के प्रयास में अपनी गाड़ी कबाड़ करवा दी। गनीमत यह रही कि इसमें सवार लोगों की समय रहते वहां से भाग निकलने के कारण जान बच गई। मुख्य सड़क को छोड़ बोलेरो चालक ने रेल ट्रैक पार करने में प्रयास इस पर गाड़ी चढ़ा दी। बोलेरो रेल ट्रैक के बीच में फंस गई। उसमें सवार लोगों ने बोलेरो को उठा कर बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान फलौदी की तरफ से एक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी को आता देख वहां खड़े लोगों के हाथ-पांव फूल गए और वे भाग निकले। मालगाड़ी की टक्कर से बोलेरो करीब बीस फीट दूर जाकर गिरी। इंजन की टक्कर से बोलेरो का कचूमर निकल गया। इसके बाद ट्रेन वहां पर दो घंटे तक खड़ी रही।

ये भी पढ़े :

# यूट्यूबर पुनीत कौर ने राज कुंद्रा पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं - ‘हॉटशॉट्स’ ऐप के लिए मुझसे भी किया था संपर्क, भगवान करें अब जेल में सड़े

# बांसवाड़ा : चाकू की नोंक पर किया था नाबालिग का अपहरण, 3 महीने तक होता रहा दुष्कर्म

# जानें-दीपक चाहर को द्रविड़ ने क्या सलाह दी और धवन के मन में पहले किसने जगाई थी जीत की उम्मीद

# राज कुंद्रा और उनके बहनोई प्रदीप बख्शी थे पोर्नोग्राफी रैकेट के मास्टरमाइंड, पुलिस का दावा

# देश में बीते दिन मिले 42,114 नए कोरोना मरीज, 36,857 हुए ठीक और 3,998 मौतें दर्ज हुईं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com