पश्चिम बंगाल: टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ता अब लोगों से मांग रहे माफी..., हमें बहलाया-फुसलाया गया था

By: Pinki Sun, 13 June 2021 12:50:30

पश्चिम बंगाल: टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ता अब लोगों से मांग रहे माफी..., हमें बहलाया-फुसलाया गया था

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के समय तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कई नेता और कार्यकर्ता अब वापस रुख कर रहे है। बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ता अब ई-रिक्‍शा के ऊपर स्‍पीकर लगाकर घूम-घूमकर लोगों से कह रहे हैं कि उन्‍हें बीजेपी को समझने में गलती हो गई। यह कार्यकर्ता हुगली जिले के धनियाखली से लेकर बीरभूम जिले के लाभपुर, बोलपुर और सैंथिया तक घूम-घूमकर लोगों से माफी मांग रहे है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी वर्कर अब जनसभाओं में भी टीएमसी से माफी मांग रहे हैं। बोलपुर के वार्ड 18 में हुई एक सार्वजनिक घोषणा में कहा गया, 'हमें बीजेपी की ओर से बहलाया-फुसलाया गया था। बीजेपी धोखेबाज पार्टी है। हमारे पास ममता बनर्जी का कोई मेल नहीं है। हम उनके विकास कार्यक्रमों का हिस्‍सा बनना चाहते हैं।' वहीं सैंथिया में बीजेपी से वापस टीएमसी में लौटे 300 कार्यकर्ताओं का कहना है, 'हम बीजेपी में गलती से चले गए थे। हम आज ही से टीएमसी ज्‍वाइन कर रहे हैं, ताकि ममता बनर्जी के विकास कार्यों का समर्थन कर सकें।'

हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी द्वारा उनके कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से माफी मांगने का कारण यही है। बता दे, बीजेपी में गए मुकुल रॉय शुक्रवार को वापस टीएमसी में शामिल हो गए हैं। वहीं पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने भी शनिवार को टीएमसी के राज्‍य के महासचिव कुणाल घोष से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने वापसी की इच्‍छा जताई है। हालांकि राजीव बनर्जी ने इसे शिष्‍टाचार भेंट बताया है। बनर्जी ने कहा, 'मैं उत्‍तरी कोलकाता अपने रिश्‍तेदार से मिलने आया था। मेरे बड़े भाई और लंबे समय के दोस्‍त कुणाल घोष भी पास में ही मौजूद थे, मैंने उनको फोन किया और उनसे मुलाकात की। इस दौरान कोई भी रजनीतिक चर्चा नहीं हुई। मैंने कुछ मुद्दों पर बात की है। मैंने अपनी पार्टी को इनके बारे में पहले ही बता दिया है।

ये भी पढ़े :

# सौंफ का पानी पीने से होती हैं ये समस्याएं दूर, लेकिन इन परेशानियों से भी हो सकता है सामना!

# किसी को, कोई भी रोग हो तो मिलती है अनार खाने की सलाह, जानें-कहां है यह ज्यादा फायदेमंद

# मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की दवा लेने वाले 40 कोरोना मरीजों पर दिखा असर, 24 घंटों में हुए ठीक!

# चेहरे-बालों पर तो ध्यान, लेकिन फटी एड़ियों से अनजान! भारी पड़ सकती है लापरवाही, करें ये उपाय

# स्काई ब्लू कलर की बिकिनी में नजर आई टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, वायरल हुई फोटो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com