झुंझनूं : 5 दिन में ही चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने ली व्हाट्सएप की मदद

By: Ankur Thu, 18 Mar 2021 6:45:16

झुंझनूं : 5 दिन में ही चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने ली व्हाट्सएप की मदद

बीते दिनों 13 मार्च को मंडावा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें इंद्राज पुत्र द्वारका प्रसाद कुमावत ने बताया था कि उसकी बाइक 12 मार्च को मंडावा के पुरानी जमनाधर स्कूल के आगे खड़ी थी जहां से कोई उसे चोरी कर ले गया था। पीड़ित वहां गाड़ी खड़ी कर कपड़ों की सेल में गया था। शाम को जब लौटा तो बाइक वहां नहीं मिली। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बाइक की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया था। इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए 5 दिन में ही चोरी की बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस ने चोरी वाले स्थान पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक सफेद टी शर्ट में संदिग्ध बाइक ले जाता नजर आया। लेकिन उसे पहचान पाना मुश्किल था। इस पर पुलिस टीम ने मंडावा, झुंझनूं, सीकर और चूरू जिले के संभावित चोरों की पहचान शुरू की। साथ ही व्हाट्स एप ग्रुप में चोरी की तस्वीर भेजकर लोगों से इसे पहचानने की अपील की। जांच में बाइक चोरी के आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने झुंझनूं जिले के भालोठ गांव निवासी 21 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ बुली को गुरुवार को अरेस्ट कर चोरी की बाइक बरामद कर ली।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : वैक्सीनेशन अभियान को पूरे हुए 60 दिन, 13 जनवरी के बाद सर्वाधिक मिले कोरोना संक्रमित

# फिर शर्मसार हुई राजधानी जयपुर, घरेलू कामकाज के बहाने घर बुलाकर देहशोषण, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

# जयपुर : बाइक सवार बदमाशों ने एक्सप्रेस हाइवे पर की ट्रक की लूट, टायर चेक कर रहा था ड्राइवर

# झुंझुनूं : फांसी के फंदे पर लटककर युवक ने की आत्महत्या, व्हाट्सएप पर दोस्त को भेजा सुसाइड नोट

# अभ्यर्थियों के बाद अब वसुंधरा राजे ने भी उठाई रीट परीक्षा के तारीख को बदलने की मांग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com