रेलवे पुल पर रील बना रहे थे तीन दोस्त, दो ट्रेन की चपेट में आए, तीसरा पुल से कूदकर बचा
By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Jan 2023 10:28:03
बिहार के खगड़िया में रेलवे ब्रिज पर रील्स बना रहे 2 दोस्तों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। तीसरे दोस्त ने रेलवे ब्रिज से सूखी नदी में कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा 1 जनवरी को हुआ। तीनों की उम्र 16 से 19 के बीच है। तीसरे दोस्त का नाम अमन बताया जा रहा है। हादसे में घायल अमन ने बताया, 'मैं, सोनू और नीतीश नए साल पर धमारा घाट स्टेशन के पास मां कात्यायनी मंदिर में जा रहे थे। मेन रोड पर भीड़ थी। इसलिए हम लोगों ने शॉर्टकट अपनाया और रेलवे पुल से मंदिर जाने लगे। इसी बीच सोनू और नीतीश रील्स बनाने लगे।
कोहरे के कारण ट्रेन नहीं दिखी
इसमें से 3 रील्स को गाने के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं। यह गाना था- 2022 में औकात दिखाने वालों 2023 में बचकर रहना... करीब 15 मिनट बाद फिर से रील्स बनाने लगे। तभी उसी ट्रैक पर दूसरी तरफ से ट्रेन आ गई। कोहरे के कारण ट्रेन नहीं दिखी। ट्रेन सोनू और नीतीश को रौंदते हुए निकल गई। मैं कुछ दूर था। ट्रेन देखते ही पुल से कूद गया।'
मानसी थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। सोनू इकलौता बेटा था।