बिहार में शराब तस्कर नहीं आ रहे बाज, पुलिस ने सरसों की खेत से बरामद की 100 कार्टन विदेशी शराब

By: Pinki Mon, 27 Dec 2021 4:28:42

बिहार में शराब तस्कर नहीं आ रहे बाज, पुलिस ने सरसों की खेत से बरामद की 100 कार्टन विदेशी शराब

बिहार में शराब तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी तस्कर नए साल के जश्न में शराब की खेप खपाने की तैयारी में दिन-रात जुटे हैं। शराब तस्कर कहीं खेत में शराब छुपा रहे है तो कही सब्जी की आड़ में शराब बेचने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले में देखने को मिला, जहां शराब बरामदगी को लेकर बनाए गए एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने सरसों की खेत से करीब 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है।

दरअसल, टीम को सूचना मिली थी कि रतनपुर ओपी के डुमरी गांव स्थित सरसों की खेत में नए साल के जश्न के लिए शराब की बड़ी खेप मंगाकर रखी गई है। इसी सूचना पर सरसो खेत में छापेमारी कर करीब 100 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बतायी जा रही है। एएसआई संजय मिश्रा ने बताया कि शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी है।

60 लाख की शराब बरामद

उधर, बिहार के छपरा के डोरीगंज में भी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब को हिमाचल प्रदेश से तस्करी करके बिहार लाया गया था, जिसकी गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की और ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान 60 लाख की शराब बरामद हुई। हालांकि ड्राइवर भागने में सफल रहा। पुलिस गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com