
बिहार में कोरोना संक्रमण विकराल होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 13 हजार 789 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं, इस दौरान 82 मरीजों की मौत भी हुई है।शनिवार को मिले मरीजों के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,202 हो गई है। शनिवार को राजधानी पटना (Patna) में सबसे अधिक 3,024 कोरोना मरीज मिले हैं। राहत की बात है की इस दौरान 10,905 मरीज ठीक भी हुए। रिकवरी रेट घटकर 77.10% पर पहुंच गया है।
शनिवार को पटना में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, यहां कोरोना के 3024 नए मरीज मिले हैं। इससे यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17 हजार 375 पहुंच गई है। वहीं, औरंगाबाद में 508, बेगूसराय में 611, भागलपुर 330, गया में 969, खगड़िया में 339, जमुई में 311, पूर्णिया में 424, सारण में 412, सुपौल में 400, पश्चिमी चंपारण में 537, मुजफ्फरपुर में 534, नालंदा में 637, समस्तीपुर में 237, नवादा में 292, सीवान में 286 और अररिया में 236 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।














