बिहार: जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा 65 हुआ, छपरा के बाद अब सीवान में भी हो रही मौतें

By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Dec 2022 2:51:38

बिहार: जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा 65 हुआ, छपरा के बाद अब सीवान में भी हो रही मौतें

बिहार में जहरीली शराब से मौत का कुल आंकड़ा 65 हो गया है। सारण (छपरा) में जहरीली शराब से 59 मौतों के बाद अब सीवान में भी मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 5 लोगों की मौत की सूचना आई है। इधर, बेगूसराय के तेघड़ा में भी एक की मौत हुई है और एक की हालत गंभीर है। विधानसभा में लगातार 3सरे दिन जमकर हंगामा हुआ। कुर्सियां पटकीं गईं। विपक्ष सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन पहुंच गया।

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग उठाई। इस पर नीतीश कुमार ने कहा, 'दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी। एक पैसा नहीं देंगे।'

छपरा में जहरीली शराब कांड में अब नया खुलासा हुआ है। यहां थाने में जब्त स्प्रिट के कंटेनर से बड़ी मात्रा में स्प्रिट गायब है। शक है कि इसी स्प्रिट से यह जहरीली शराब बनाई गई थी, जिसे पीकर इतनी मौतें हुईं। यह कहीं और से नहीं, बल्कि थाने से सप्लाई की गई थी। इस बात के सबूत के तौर पर ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर एक्साइज डिपार्टमेंट के मुख्य सचिव केके पाठक को भेजा है।

आपको बता दे, जहरीली शराब पीने से पहले दिन मंगलवार को 5 मौतें हुई थीं। इसके बाद बुधवार को 25 और गुरुवार को 19 लोगों की जान गई। शुक्रवार सुबह तक 10 और लोगों को जहरीली शराब निगल गई। सबसे ज्यादा मौतें छपरा के मशरख, अमनौर और मढ़ौरा इलाकों में हुई हैं। ये लोग निजी क्लीनिकों में या घर पर इलाज करा रहे थे। मरने वालों में 3 ऐसे लोग हैं जो खुद ही शराब बेच रहे थे।

मरने वाले 65 लोगों की पूरी लिस्ट

1-विजेन्द्र राय पुत्र नरसिंह राय-डोइला,इसुआपुर
2-हरेंद्र राम पुत्र गणेश राम -मशरख तख्त,मशरख
3-रामजी साह पुत्र गोपाल साह -मशरख
4-अमित रंजन पुत्र दीवेद्र सिन्हा - डोइला इसुआपुर
5-संजय सिंह पुत्र वकील सिंह - डोइला,इसुआपुर
6-कुणाल सिंह पुत्र यदु सिंह-यदु मोड़ मशरख
7- अजय गिरी पुत्र सूरज गिरी-बहरौली,मशरख
8-मुकेश शर्मा पुत्र बच्चा शर्मा-मशरख
9-भरत राम पुत्र मोहर राम-मशरक तख्त
10-जयदेव सिंह पुत्र बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरख
11-मनोज राम पुत्र लालबाबू राम-दुरगौली, मशरख
12-मंगल राय पुत्र गुलजार राय, मशरख
13-नासिर हुसैन पुत्र शमसुद्दीन-मशरख
14-रमेश राम पुत्र कन्हैया राम,मशरख
15-चन्द्रमा राम पुत्र हेमराज राम-मशरख
16-विक्की महतो पुत्र सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा
17-गोविंद राय पुत्र घिनावन राय-पचखंडा,मशरक
18-ललन राम पुत्र करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला
19-प्रेमचंद साह पुत्र बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर
20-दिनेश ठाकुर पुत्र असर्फी ठाकुर-महुली,मशरक
21-सीताराम पुत्र सिपाही राय-बहरौली, मशरक
22-विश्वकर्मा पटेल पुत्र श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख
23-जयप्रकाश सिंह पुत्र शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख
24-सुरेन साह पुत्र जतन साह-घोघिया,मशरक
25- जतन साह पुत्र कृपाल साह-घोघिया,मशरक
26-विक्रम राज पुत्र स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा
27-दशरथ महतो पुत्र केसर महतो-डोइला, इसुआपुर
28-चेंद्रेश्वर साह पुत्र भिखारी साह-बहरौली मशरख
29-जगलाल शाह पुत्र भरत साह -बहरौली मशरख
30-अनिल ठाकुर पुत्र परमा ठाकुर -बहरौली मशरख
31- एकराकुल हक पुत्र मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख
32-शैलेन्द्र राय पुत्र दिनदयाल राय -बहरौली मशरख
33-उमेश राय पुत्र शिव पूजन राय-अमनौर
34-उपेंद्र राय पुत्रअक्षय राय-अमनौर
35- रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो पुत्र यमुना महतो -लालापुर मढ़ौरा
36-दूधनाथ तिवारी पुत्रमहावीर तिवारी- बहरौली मशरख
37-भरत साह पुत्र गोपाल साह -शास्त्री टोला मशरख
38-सालाऊदीन मियां पुत्र वकील मियां- अमनौर
39।सुरेंद सिंह पुत्र स्व।सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
40-जयनारायण राय पुत्र स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
41-हरेराम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह-घोघिया मशरख
42-मोहन प्रसाद यादव पुत्र रामजतन प्रसाद-घोघिया मशरख
43-कन्हैया सिंह पुत्र रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मशरख
44-विक्की महतो पुत्र लालबाबू महतो-चहपुरा इसुआपुर
45-रमेश महतो पुत्र यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा
46-मुकेश राम पुत्र चंद्रिका राम-मणीसरिसिया अमनौर
47-वीरेंद्र राम पुत्र स्व। रूपन राम -डुमरी छपिया तरैया
48-नथुनी राम पुत्र स्व।वृक्षा राम -डुमरी छपिया तरैया
49-बृजेश कुमार राय पुत्र नगीना राय -बहरौली मशरख
50-चमचम साह पुत्र मथुरा साह-बहरौली मशरख
51-कमलेश साह पुत्र मथुरा साह -बहरौली मशरख
52-प्रेम तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी- शास्त्री टोला मशरख
53- सूरज साह पुत्र मथुरा साह, बहरौली मशरख
54 - अभय गिरी पुत्र राजदेव गिरी सिसवां इसुआपुर
55- राकेश सिंह पुत्र भरत सिंह सिसवां इसुआपुर
56- मिथलेश कुमार पुत्र राजनाथ राय, सिसवां इसुआपुर
57 - हरिकिशोर राय पुत्र मोख्तार राय चकहन, इसुआपुर
58 - बलि सिंह पुत्र सुरन सिंह चकहन इसुआपुर
59 - मंजू देवी पति नन्हकू राय डोइला इसुआपुर

सीवान जिले में 4 मौतें

60- शंभू यादव(28) पुत्र बली यादव
61-अमीर मांझी (30) पुत्र फुलेना मांझी
62-अवध मांझी (28) पुत्र नरसिंग मांझी
63-राजेंद्र पंडित (30) राम अयोध्या पंडित
64-अभी एक का नाम सामने नहीं आया है।

बेगूसराय जिले में


65-घनश्याम पोद्दार (25) पुत्र चंद्र कुमार पोद्दार

ये भी पढ़े :

# 'शराब से मौत पर नहीं मिलेगा मुआवजा', नीतीश कुमार की दो टूक, अब तक हो चुकी 58 मौतें

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com