ED का बड़ा कदम, हरियाणा के गैंगस्टर सुरेन्द्र के परिवार के सदस्यों की सम्पत्तियाँ जब्त

By: Shilpa Sun, 31 Mar 2024 11:12:29

ED का बड़ा कदम, हरियाणा के गैंगस्टर सुरेन्द्र के परिवार के सदस्यों की सम्पत्तियाँ जब्त

चंडीगढ़। हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के परिवार के सदस्यों के खिलाफ चंडीगढ़ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने 17.82 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। सुरेंद्र उर्फ चीकू के लॉरेंस बिश्नोई गैंग और खालिस्तानी आतंकी समूहों के साथ सीधे कनेक्शन हैं। जब्त की गई सम्पत्ति में नकदी के अतिरिक्त बैंक खातों की राशि और नारनौल, हरियाणा, जयपुर में स्थित जमीन के अतिरिक्त राजस्थान में स्थित 17.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। ED ने कहा कि पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है सुरेंद्र उर्फ चीकू।

ईडी की कार्रवाई चीकू के खिलाफ दर्ज NIA और हरियाणा पुलिस की FIR पर आधारित है। बता दें कि पंजाब के फाजिल्का के लॉरेंन्स बिश्नोई को राजस्थान पुलिस के साथ एक एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया था। वह साल 2014 के बाद से जेल में बंद है। उसे 2021 में दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया गया।

प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि सुरेंद्र उर्फ चीकू के लॉरेंस बिश्नोई गैंग और खालिस्तानी आतंकी समूहों के साथ सीधे कनेक्शन हैं। ED का आरोप है कि चीकू ने अपने सहयोगियों के जरिए अवैध खनन, शराब और टोल से मिली रकम का निवेश किया है। ED के अधिकारियों ने करीब 60 बैंक खातों का पता लगाया है। इनमें अवैध ट्रांजेक्शन किए गए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com