रेलयात्रियों के लिए राहत की खबर, फिर चलेंगी 50 दैनिक स्पेशल ट्रेनें, फेरों में भी होगी बढ़ोतरी

By: Pinki Wed, 16 June 2021 3:31:31

रेलयात्रियों के लिए राहत की खबर, फिर चलेंगी 50 दैनिक स्पेशल ट्रेनें, फेरों में भी होगी बढ़ोतरी

उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 50 स्पेशल ट्रेनों के पुन: संचालन और फेरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। रेलवे ने 34 दैनिक स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है इसके साथ ही 16 ऐसी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में भी बढ़ोतरी की है जो कि सप्ताह में 3 दिन, 2 दिन और हर रोज चलने वाली है।

इन ट्रेनों को पुन: शुरू करने का लिया फैसला

गाडी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18 जून 21 से आगामी आदेशों तक।

गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19 जून 21 से आगामी आदेशों तक।

गाडी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 02488, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09774, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09773, इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेषल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 02481, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 02482, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04702, लालगढ-अबोहर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09741, जयपुर-बयाना प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09742, बयाना- जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09743, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09744, अनुपगढ- सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक।

इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में की जा रही वृद्धि

- गाडी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर हफ्ते में 5 दिन संचालित होगी।

-गाडी संख्या 02066, दिल्ली सराय-अजमेर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर हफ्ते में 5 दिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 02964, उदयपुर-निजामुद्दीन 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 02963, निजामुद्दीन-उदयपुर 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 02991, उदयपुर-जयपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 02992, जयपुर- उदयपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 04819, भगत की कोठी-साबरमती 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 04820, साबरमती- भगत की कोठी 21 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 02477, जोधपुर-जयपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 02478, जयपुर- जोधपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 02923, अजमेर-आगराफोर्ट 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

- गाडी संख्या 02924, आगराफोर्ट-अजमेर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

ये भी पढ़े :

# मुंबई में टीकाकरण के नाम पर फर्जीवाड़ा, 390 लोगों को लगाई नकली कोरोना वैक्सीन; ऐसे हुआ खुलासा

# VIDEO : जीजाजी का जूता चुराने के लिए सालियों ने की जद्दोजहद तो दूल्हे ने किया कुछ ऐसा

# कमर से आधी कटी हुई लाश के हत्यारों का आज तक नहीं हो सका खुलासा, 500 लोगों ने कबूला था जुर्म

# काला जीरा : शुरू से ही हो रहा है इलाज करने में इस्तेमाल, पेट की समस्याओं में विशेष कारगर

# गेहूं के मुकाबले ज्वार में मिलता है ज्यादा प्रोटीन, होते हैं और भी पोषक तत्व, गर्मियों में हिट!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com