छत्तीसगढ़ : क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगवाते पकड़े गए तीन इंजिनियर सटोरिए, टेलीग्राम के जरिए जोड़े 14 हजार लोग

By: Ankur Wed, 04 Aug 2021 5:59:39

छत्तीसगढ़ : क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगवाते पकड़े गए तीन इंजिनियर सटोरिए, टेलीग्राम के जरिए जोड़े 14 हजार लोग

प्रदेश के भिलाई में बुधवार को पुलिस के हथ्ते तीन इंजिनियर सटोरिए चढ़े हैं जो भारत-इंग्लैंड के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे थे और इसके लिए उन्होंने टेलीग्राम के जरिए 14 हजार लोगों को जोड़ा। यह कार्रवाई स्मृति नगर थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की है। पुलिस ने कमरे से एक लैपटॉप, दो रजिस्टर, 4 मोबाइल, जिओ फाइबर ऑप्टिकल, पेटीएम ऐप पर 2,38,000 रुपए, 8,68 258 रुपए का हिसाब बरामद किया है। इसे 63 UPI खातों में सुपेला निवासी जितेंद्र पंडित उर्फ काली के बताए अनुसार ट्रांसफर किया गया था। अब जितने भी खातों में ऑनलाइन लेन-देन हुआ है, पुलिस सबके बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं मुख्य आरोपी जितेंद्र पंडित उर्फ काली का भी पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि साकेत नगर में किराये के एक कमरे में सट्‌टा चल रहा है। इस पर पुलिस ने वहां छापा मारा तो इंडिया-इंग्लैंड क्रिकेट मैच और भारत-ऑस्ट्रेलिया हॉकी के बीच होने वाले ओलिंपिक सेमीफाइनल के लिए सट्टा लगवाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से सिवान बिहार निवासी अश्विनी कुमार पांडे, कोरबा निवासी तेजस पांडे और काशीडीह, जांजगीर-चांपा निवासी अतुल पटेल को पकड़ा है। तीनों इंजीनियरिंग छात्र है। आरोपियों से पेटीएम ऐप पर 2.38 लाख रुपए, पैसा लगवाने वालों के एकाउंट डिटेल और करीब साढ़े 8 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब बरामद हुआ है। छात्रों ने टेलीग्राम के जरिए 14 हजार लोगों को अपने साथ जोड़ रखा था।

ये भी पढ़े :

# ग्वालियर : बड़ी बहन को देखने आया लेकिन छोटी पर फिसली नीयत, दोस्ती कर बढ़ाई नजदीकियां और होटल में लूटी आबरू

# Tokyo Olympic : सेमीफाइनल में हारी महिला हॉकी टीम, जानें-अब कब और किससे खेलेगी कांस्य का मुकाबला

# मध्यप्रदेश : कोतवाली परिसर में लगे मोबाइल टावर पर फंदा लगा रिटायर्ड ASI ने की खुदकुशी

# ‘बेलबॉटम’ फिल्म का Trailer रिलीज, लारा दत्ता निभा रही हैं इंदिरा गांधी का रोल, बताया मेकअप का राज

# आधार कार्ड के बिना मतदान करना होगा मुश्किल, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com