
बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। सोमवार को हुई बारिश का पानी अभी शहर से निकला भी नहीं था कि बुधवार को भी शहर में तेज बारिश हो गई, जिसने हालात को और बिगाड़ दिया। शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के मैजेस्टिक इलाके में दीवार गई, जिसकी चपेट में आने से समीप में पार्क कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बेंगलुरु को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) पहले ही येलो अलर्ट जारी कर चुका है। पूर्व चेतावनी के अनुसार ही शहर में मूसलाधार बारिश हुई।
Wall collapses in Bengaluru after heavy downpours lashed the city
— ANI Digital (@ani_digital) October 20, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/QpLJAMLnax#bengalururains #BengaluruRain pic.twitter.com/iUoRBoXGRm
IMD की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में बेंगलुरु में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। सुबह में आर्द्रता 60 से 89 फीसद के बीच और दोपहर को 26 से 48 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो बेंगलुरु में आने वाले समय में मौसम का मिजाज फिलहाल तल्ख ही रहने की संभावना है।
बता दें कि जुलाई महीने में कर्नाटक में मूसलाधार बारिश हुई थी। इससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। शहर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा था। बेंगलुरु में शहरवासियों को कई दिनों तक घरों में कैद होकर रहना पड़ा था। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने केंद्र से वित्तीय मदद की मांग की थी।














