PM मोदी से पहले राहुल और खरगे जयपुर में करेंगे जनसभा, गहलोत ने लिया तैयारियों का जायजा
By: Rajesh Bhagtani Thu, 21 Sept 2023 9:16:46
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जयपुर आएंगे और दोनों नेता यहां कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास करने के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को प्रस्तावित स्थलों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।
सीएम गहलोत ने सोशल साइट पर किए ट्वीट के जरिए कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय का शिलान्यास करने एवं जनसभा के लिए 23 सितंबर को जयपुर आएंगे। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की।
उल्लेखनीय है कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और सत्ताधारी दल कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में दोबारा वापसी के लिए जोरदार कैंपेन कर रही है। वहीं, मुख्य विपक्षी दल भाजपा में भी परिवर्तन संकल्प यात्रा के जरिए सत्ता में वापसी की जोर आजमाइश कर रही है।
इसी क्रम में आगामी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जयपुर पहुंच रहे हैं, जहां पीएम मोदी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान में भाजपा की सत्ता में वापसी के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ जनता से भाजपा को वोट करने की अपील करेंगे। माना जा रहा है कि मोदी की इस रैली में भाजपा की परिवर्तन संकल्प से दूर रहीं पूर्व राजस्थान सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी।