कोरोना से हुई बांग्लादेश की हालत खराब, 5 अप्रैल से लगा 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन

By: Ankur Sat, 03 Apr 2021 3:37:05

कोरोना से हुई बांग्लादेश की हालत खराब, 5 अप्रैल से लगा 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना से जहां पूरी दुनिया परेशान हैं वहीँ बांग्लादेश भी इसका कहर झेल रहा हैं। बांग्लादेश में भी लगातार कोरोना के बड़े आंकड़े सामने आ रहे हैं। देश में बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में हैं। बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,469 नए मामले सामने आए। जो पिछले साल मार्च में कोरोना शुरू होने के बाद से 2021 में एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या है। देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,17,764 हो गई।

कोरोना से यहां पर हजारों लोगों की जानें भी जा चुकी है। पिछले कुछ समय में कोरोना महामारी यहां ऑउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी है। कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। 5 अप्रैल यानी रविवार से अगले 7 दिन के लिए देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा। बांग्लादेश में कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति सिर्फ 50 प्रतिशत रहेगी। जबकि सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और अन्य समारोहों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

देश में कोरोना के मामले में लगातार हो रही बढ़तोरी को लेकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद में एक बयान दिया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की । उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्थिति को नियंत्रण में लाना होगा, हम वायरस पर काबू की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस पर काबू के लिए लोगों की ओर मदद की जरूरत है’’।

ये भी पढ़े :

# अब बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे यात्रा! 5 अप्रैल से भारतीय रेलवे शुरू करेगा 71 अनारक्षित ट्रेन, देखे लिस्ट

# दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित

# अब घर बैठे बच्चों का खुलवाए Saving Account, SBI दे रहा हैं ये खास सुविधा

# जरुरी खबर: अब Post Office से पैसा निकालने और जमा करने पर लगेगा चार्ज, 1 अप्रैल से लागू हुए ये नियम

# India Corona Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 90 हजार के करीब कोरोना केस, 713 संक्रमितों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com