जोधपुर : क्या पुलिस को नहीं होता कोरोना? शादीयों में बैंडबाजे पर बैन जबकि DCP के फेयरवेल में उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां

By: Ankur Thu, 10 June 2021 08:01:29

जोधपुर : क्या पुलिस को नहीं होता कोरोना? शादीयों में बैंडबाजे पर बैन जबकि DCP के फेयरवेल में उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी तक थमा नहीं हैं जिसे देखते ही सरकार ने जून महीने के अंत तक किसी भी समारोह पर पाबंदी लगा रखी हैं। शादियों में बैंडबाजे पर भी बैन हैं। लेकिन क्या पुलिस के लिए अलग नियम लागू होते हैं क्योंकि गुरुवार को जोधपुर कमिश्नरेट में अलग ही नजारा देखने को मिला। डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव के सिरोही एसपी बनने पर दिए गए फेयरवेल में बाकायदा बैंडबाजे लाए गए, घोड़े पर एसपी की सवारी निकाली गई। इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

प्रदेशवासियों को अब तक सख्त कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की जिम्मेदारी निभाने वाली पुलिस का खुद इस तरह गाइडलाइन तोड़ना चर्चा में आ गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि डीसीपी के ट्रांसफर पर पहले कंधे पर उठाने की परंपरा थी, लेकिन कोरोना के चलते घोड़ी मंगवाई ताकि किसी को कोरोना का खतरा नहीं रहे। समारोह भी बेहद छोटा रखा गया।

जोधपुर कमिश्नरेट ईस्ट कार्यालय में बुधवार को समारोह सा माहौल नजर आया। बैंड की धुन दूर तक गूंज रही थी। कार्यालय परिसर में घोड़े पर सवार पूर्व डीसीपी धर्मेंद्र यादव सभी की बधाइयां स्वीकार कर रहे थे। मौका था आईपीएस धर्मेंद्र यादव के सम्मान में विदाई समारोह का। यादव का तबादला सिरोही एसपी के पद पर हो गया और जोधपुर कमिश्नरेट पूर्व में डीसीपी का पदभार भुवन भूषण यादव ग्रहण करेंगे। विदाई समारोह के दौरान घोड़े पर बिठाकर, साफा पहना कर बैंड की धुन पर कार्यालय परिसर में परेड भी करवाई गई।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : कोवीशील्ड का स्लॉट बुक करके पहुंचे सेंटर, लेकिन मिली कोवैक्सिन, कुछ ने लगावाया टीका तो कुछ वापस लौटे

# झुंझुनूं : गैस कटर से एटीएम को काटकर की 2 लाख की चोरी, वारदात से पहले काटे सीसीटीवी के तार

# चित्तौड़गढ़ : गेहूं की आड़ में हो रही थी डोडा चूरा की तस्करी, पुलिस ने ट्रक से जब्त किया 157 किलो माल

# चित्तौड़गढ़ : मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, अफीम और अवैध हथियार बरामद

# दौसा : पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार, पेट्रोल पंप लूटने की थी तैयारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com