राजस्थान मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हुए बाबा बालकनाथ, ट्वीट ने दिया संकेत

By: Rajesh Bhagtani Sat, 09 Dec 2023 2:19:53

राजस्थान मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हुए बाबा बालकनाथ, ट्वीट ने दिया संकेत

जयपुर। राजस्थान के तिजारा से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने मेन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपने नाम की चर्चाओं के बीच एक बयान जारी किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।

बाबा बालकनाथ ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, 'पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है। उनके इस बयान के बाद क्या ये माना जाए कि बाबा बालकनाथ अब सीएम की रेस में नहीं हैं।

बाबा बालकनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही नाथ संप्रदाय से हैं। योगी आदित्यनाथ खुद उनके नामांकन में थे और उनके लिए चुनावी रैली भी किए थे। बाबा बालकनाथ बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर हैं। वह हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के 8वें महंत भी हैं। महंत चांदनाथ ने एक समारोह में बाबा बालकनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

तीन राज्यों में जीत के बाद क्या बोले थे बालकनाथ?

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर बाबा बालकनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश और गुजरात की तरह भाजपा लंबे समय तक राजस्थान में रहकर राज्य के लोगों की सेवा करने जा रही है। दुनिया भर के लोग पीएम के साथ आए हैं। भारत को एक विकसित देश बनाने में पीएम की मदद करूंगा…मैं हमेशा पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।

एक्टिव हैं वसुंधरा

उधर, मुख्यमंत्री के दावेदारों में वसुंधरा राजे का नाम भी हैं। वह एक्टिव हैं और विधायकों से मुलाकात कर चुकी हैं। दिल्ली में वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिल चुकी हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी अध्यक्ष के सामने अपना पक्ष रखा।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने वसुंधरा से कहा कि राजस्थान में सामूहिक नेतृत्व में यह सफलता और जीत मिली है। इस कारण से सरकार की रूपरेखा में भी इस बात की झलक देखने को मिलेगी। इस बैठक के जरिए पार्टी नेतृत्व ने वसुंधरा को उनकी भावी भूमिका की तरफ संकेत कर दिए हैं। हालांकि उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलेगी इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com