तालिबान को लेकर ओवैसी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, दम है तो घोषित करें आतंकी संगठन

By: Ankur Tue, 14 Sept 2021 9:48:26

तालिबान को लेकर ओवैसी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, दम है तो घोषित करें आतंकी संगठन

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं और मोदी सरकार का खुलकर विरोध करते हैं। ऐसे में एक बार फिर ओवैसी ने बिहार की राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तालिबान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दम है तो इसे आतंकी संगठन घोषित करें। ओवैसी ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने से पाकिस्तान और चीन मजबूत होंगे। यह भारत के लिए खतरे की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तालिबान को आतंकी घोषित कर गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम की सूची में डाल देना चाहिए। ये बात मैं 2013 से कहता आ रहा हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जो हम पर दूसरी पार्टियों की मदद का आरोप लगा रहे हैं, वह ये बताएं कि लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था? हम बिहार में 19 सीटों पर चुनाव लड़े और 5 पर जीत हासिल की। हम बस यह चाहते हैं कि मुसलमानों को उनका हक मिले।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि अगर वे राज्य में काम करते तो यह सब नहीं होता। प्रदेश के मुसलमानों की साक्षरता दर सबसे कम है। मुस्लिम इलाकों में स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाते। मुख्यमंत्री योगी लोगों को सिर्फ मुख्य मुद्दों से भटका रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# त्योहारों के दौरान देशभर में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे 6 आतंकी गिरफ्तार, सामने आया दाऊद कनेक्शन

# रायपुर में टल गया बड़ा हादसा, पक्षी टकराने से विमान के 179 यात्रियों की जान पर बन आई आफत

# कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाई चीन की चिंता, सील कर दिया गया पुतियान शहर, यात्रा पर लगी रोक

# उत्तरप्रदेश : कक्षा दो की छात्रा के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली, भेजा होम आइसोलेशन में

# उत्तराखंड में 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई कोरोना संक्रमण दर, मिले 19 नए मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com