दिल्ली के बुजुर्गों को अरविन्द केजरीवाल का संजीवनी कवच, मुफ्त होगा इलाज
By: Rajesh Bhagtani Wed, 18 Dec 2024 3:05:14
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ का ऐलान किया है। एक महत्वपूर्ण घोषणा में, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा उपचार मिलेगा।
केजरीवाल ने कहा, "यह दिल्ली के सभी बुजुर्ग निवासियों के लिए केजरीवाल सरकार की गारंटी है।"
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद बुर्जुगों के लिए दिल्ली सरकार संजीवनी योजना लेकर के आएगी। इसमें 60 साल के ज्यादा के उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा। इसमें कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद यह योजना लागू होगी।
संजीवनी योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज जो मैं बुजुर्गों के लिए स्कीम का एलान कर रहा हूं वो इतिहास में कभी नहीं हुआ। हम बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं। आपने देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम किया है। अब हमारी बारी है।
दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी। दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ़्त होगा। ये केजरीवाल की गारंटी है। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/B5sAh1Ciqs
— AAP (@AamAadmiParty) December 18, 2024
केजरीवाल ने कहा कि हमने श्रवण कुमार से प्रेरित होकर बुर्जुगों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की। अभी तक तकरीबन 1 लाख बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। देश के सभी तीर्थ स्थलों पर भेजा जाता है। सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है।