अजमेर : 813वें उर्स में अरविंद केजरीवाल और आतिशी की चादर पेश, अमन-शांति और चुनावी जीत की प्रार्थना
By: Sandeep Gupta Thu, 09 Jan 2025 6:23:40
813वें उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह में राजनेताओं और वीआईपी चादरों का दौर जारी है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से चादर पेश की गई। यह चादर दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ. आई. इस्माइली के नेतृत्व में पेश की गई।
राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी
चादर पेश करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद इस्लामुद्दीन, शहाबुद्दीन, मोहम्मद मुस्तफा, परवेज़ नूर, वकार खान और सैय्यद आबिद जैसे सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल और आतिशी द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया। संदेश में देश में अमन-चैन, खुशहाली और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता की दुआ की गई।
चादर पेश कर मांगी दुआ
एफ. आई. इस्माइली ने बताया कि दरगाह पर चादर पेश कर देश में शांति, भाईचारा और खुशहाली की प्रार्थना की गई। साथ ही, दिल्ली में होने वाले आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की जीत के लिए भी दुआ मांगी गई। एफ. आई. इस्माइली ने कहा कि दिल्ली में चुनावी माहौल अलग है, लेकिन "काम करने वाली पार्टी" को जनता का समर्थन जरूर मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियां और काम जनता को प्रभावित करेंगे।