अजमेर : शातिर ने SBI कर्मी बन रेलवे कर्मचारी से डाउनलोड करवाई एनी डेस्क ऐप, अकाउंट से निकाले लाखों रूपये

By: Ankur Wed, 16 Feb 2022 5:16:07

अजमेर : शातिर ने SBI कर्मी बन रेलवे कर्मचारी से डाउनलोड करवाई एनी डेस्क ऐप, अकाउंट से निकाले लाखों रूपये

जिले में लगातार साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं जहां शातिर कई तरीके अपनाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसका एक मामला क्रिश्चियन गंज थाने में सामने आया हैं जहां शातिर ने SBI कर्मी बन रेलवे कर्मचारी से एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाई और अकाउंट से लाखों रूपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार उनके खाते से करीब 3 लाख 50 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटड़ा प्रगति नगर निवासी रेलवे कर्मचारी योगेश कुमार शर्मा पुत्र सतीश शर्मा ने क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके SBI क्रेडिट कार्ड से विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए 1 लाख रुपए अमाउंट विड्रॉल हुए। इसकी शिकायत करने के लिए पीड़ित ने SBI बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया, लेकिन उस वक्त किसी ने कॉल नहीं उठाया। पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद उनके पास फोन आया। कॉलर ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताया। उन्हें झांसे में लेकर एनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई। उनके अकाउंट से विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 2 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : बेपटरी हुआ ट्रेन का इंजन और डिब्बा, कोई जनहानि नहीं, 3 घंटे की देरी से चली कुछ ट्रेन

# राजसमंद : अंतिम संस्कार के दौरान हुआ हत्या का खुलासा, शराब के नशे में पति ने दिया वारदात को अंजाम

# कहीं आप भी तो नहीं करते माइक्रोवेव इस्तेमाल के दौरान ये गलतियां

# चहरे की स्किन को निखार दे सकता हैं नींबू स्टीम, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

# आसमान से गिरा पक्षियों का झुंड और गिरते ही हुई मौत, देखें ये अजीबोगरीब वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com