राहुल के OBC मामले पर अमित शाह का नया पैंतरा, कहा तेलंगाना में पार्टी जीती तो मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग का
By: Rajesh Bhagtani Fri, 27 Oct 2023 9:46:29
नई दिल्ली। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस समय राज्य में तीनों बड़े सियासी दल- बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा जमकर प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में थे। यहां उन्होंने अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि BJP तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री पद के लिए पिछड़ा वर्ग से किसी नेता का चयन करेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने सूर्यापेट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के लोगों से राज्य में BJP की सरकार बनाने के लिए मतदान का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “आज, मैं तेलंगाना के लोगों से कहना चाहता हूं आप BJP को आशीर्वाद दें और पार्टी की सरकार बनाएं। तेलंगाना में भाजपा का अगला मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। हमने यह तय किया है।”
इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और सत्तारूढ़ BRS पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों वंशवादी दल हैं और ये राज्य का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, “जहां मुख्यमंत्री KCR अपने बेटे KT रामाराव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।” उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर पर दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाने या दलितों को तीन एकड़ जमीन मुहैया कराने समेत विभिन्न चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।