अमेरिका: टेक्सास में मचा हड़कंप, ट्रक में बंद मिलीं 46 लोगों की लाशें

By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 June 2022 09:20:06

अमेरिका: टेक्सास में मचा हड़कंप, ट्रक में बंद मिलीं 46 लोगों की लाशें

अमेरिका के टेक्सास शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक ट्रक में से 46 लोगों के शव बरामद किए। साथ ही इस ट्रक में 16 लोग बेहोश हालत में भी मिले है जिनमें 12 बड़े और 4 बच्चे शामिल हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनके शरीर गर्मी से तप रहे थे और पानी की कमी साफ देखी जा रही थी। यह ट्रैक्टर-ट्रेलर टेक्सास के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सैन एंटोनियो की वीरान सड़क पर मिला। पुलिस को किसी शख्स ने उस ट्रक की जानकारी दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक का गेट थोड़ा सा खुला था। उनमें से एक शव ट्रेलर के बाहर ही पड़ा था।

यह मामला चोरी-छिपकर अमेरिका में घुसने का लग रहा है। माना जा रहा है कि ये लोग मेक्सिको की तरफ से छिपकर अमेरिका में घुस रहे थे। क्रॉस बॉर्ड की ऐसी कोशिशों में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन इस तरह का मामला पहले कभी सामने नहीं आया। पुलिस ने फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि मामला मानव तस्करी का है या नहीं।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इन मौतों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है। एबॉट ने कहा कि यह मौतें घातक ओपेन बॉर्डर पॉलिसी की वजह से हुई हैं। गर्मियों के महीनों में एंटोनियों शहर का तापमान काफी बढ़ जाता है। सोमवार को यहां 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com