कोरोना के इस दौर में अमेरिका ने फिर बढ़ाया भारत की ओर मदद का हाथ, दिए 4.1 करोड़ डॉलर

By: Ankur Wed, 30 June 2021 5:20:59

कोरोना के इस दौर में अमेरिका ने फिर बढ़ाया भारत की ओर मदद का हाथ, दिए 4.1 करोड़ डॉलर

कोरोना का दौर जारी है जहां भारत अभी भी बुरे समय का सामना कर रहा हैं और इसी के साथ अब तीसरी लहर की आशंका के बीच व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत हैं।ऐसे में भारत को विदेशों का साथ भी मिल रहा हैं। इस बीच अमेरिका ने एक बार फिर भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया हैं और कोविड-19 से भविष्य में निपटने में आपात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत को 4.1 करोड़ डॉलर (करीब 3.04 अरब रुपये) की सहायता देने की घोषणा की है। अमेरिका अब तक भारत को इस मामले में 20 करोड़ डॉलर (करीब 14.86 अरब रुपये) की मदद दे चुका है। भारत को अमेरिका का महत्वपूर्ण मित्र एवं सहयोगी बताते हुए शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने बाइडन प्रशासन से भारत को सहायता पहुंचाने में मदद करने की अपील की।

अंतरराष्ट्रीय विकास संबंधी अमेरिकी एजेंसी (USAID) ने बताया कि भारत की जरूरत को देखते हुए अमेरिका मदद के लिए आगे आया है। इस मदद से भारत की कोविड के खिलाफ तैयारी और सशक्त होगी व आपदा बढ़ने की सूरत में उससे निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, इससे कोरोना परीक्षण में मदद के साथ ही इस दौरान लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाएगा। इस अतिरिक्त मदद के बावजूद यूएसएआइडी स्वास्थ्य आपूर्ति के क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक स्वास्थ्य सूचना प्रणाली, टीकाकरण और निजी क्षेत्र के जरिये सहायता सामग्री पहुंचाने में सहयोग करेगा।

ये भी पढ़े :

# बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावी साबित हो रही चीन की कोरोना रोधी वैक्सीन

# कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम फैसले, भारतनेट के लिए 19000 करोड़ रुपए किए मंजूर

# वैज्ञानिकों की रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, लंबे समय तक कोरोना के कारण सिकुड़ रहा मस्तिष्क का ऊतक

# स्विट्जरलैंड जाने वालों की राह हुई आसान, कोरोना टीके की दोनों खुराक ले चुके लोग कर सकेंगे यात्रा

# चीन को मिली बड़ी कामयाबी, WHO ने प्रमाण पत्र जारी कर किया मलेरिया-मुक्त घोषित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com