अमेरिका: कोलोराडो में ग्रॉसरी स्टोर में फायरिंग, पुलिस ऑफिसर समेत 10 लोगों की मौत

By: Pinki Tue, 23 Mar 2021 08:40:09


अमेरिका: कोलोराडो में ग्रॉसरी स्टोर में फायरिंग, पुलिस ऑफिसर समेत 10 लोगों की मौत

अमेरिका के बाउल्डर में एक संदिग्ध आरोपी ने सोमवार को सुपर मार्केट में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। अधिकारियों के मुताबिक, कोलोराडो के किंग सुपर मार्केट में हुई घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत 10 लोग मारे गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल वह घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अभी इस बात की जांच में जुटी है कि इस गोलीबारी के पीछे का मकसद क्या था। बोल्डर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल डोगर्टी ने कहा 'यह एक त्रासदी है और बाउल्डर काउंटी के लिए एक बुरा सपना है। हमें स्थानीय, राज्य और संघीय प्रशासन से पूरी मदद मिली।'

डॉगर्टी ने बताया कि प्रशासन को मरने वालों के आंकड़ों का अंदाजा है। हम संख्या का इसलिए खुलासा नहीं कर रहे, क्योंकि हम पहले उनके परिवार का पता लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग के पीछे के मकसद का अब तक पता नहीं लग सका है।

america,shooting,usa,colorado supermarket,world news,shooting news,hindi news ,अमेरिका

घटना के बाद SWAT टीम समेत लॉ इंफोर्समेंट व्हीकल और ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान 3 हेलिकॉटर से इलाके की निगरानी की जा रही है। जांच के बाद पूरी जानकारी मिलने के बात कही जा रही है।

गोलीबारी की घटना के बाद एफबीआई ने कहा कि वह बोल्डर पुलिस के अनुरोध पर जांच में मदद कर रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साइकी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति बिडेन को शूटिंग की जानकारी दी गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर स्वाट टीमें पहुंचीं और कम से कम तीन हेलिकॉप्टर्स पहुंच गए।

बोल्डर पुलिस विभाग ने ट्वीट किया, 'हमारे पास कई पीड़ित हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। पीड़ितों में से एक बोल्डर पुलिस अधिकारी है। मीडिया को परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए कहा गया है। जांच चल रही है। परिवारों को सूचित किए जाने तक पीड़ितों के बारे में कोई संख्या जारी नहीं की जाएगी।'

चश्मदीद ने कही ये बात

सारा मूनशैडो ने डेनवर पोस्ट को बताया कि उसके और उसके बेटे निकोलस एडवर्ड्स के ने जैसे खरीददारी पूरी की उसके तुरंत बाद दो गोली दागी गई। उन्होंने कहा कि मैंने अपने बेटे को नीचे लेटने के लिए कहा और फिर 'हम बस भागे।'

घटना के दौरान स्टोर से बाहर एक व्यक्ति डीन शिलर ने बताया कि बाहर आते वक्त मैंने गोलियों की आवाज सुनी और देखा कि कुछ जमीन पर पड़े हुए हैं। उनमें से दो पार्किंग लॉट में और एक डोरवे के पास थे। मैं कह नहीं सकता कि उनकी सांसें चल रहीं थीं या नहीं?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com