अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस की पूर्व पत्नी ने दिखाई दरियादिली, 19800 करोड़ रुपये का किया दान

By: Ankur Thu, 17 June 2021 2:49:57

अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस की पूर्व पत्नी ने दिखाई दरियादिली, 19800 करोड़ रुपये का किया दान

अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार हैं और दान के लिए सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर मैकेंजी ने अपनी संपत्ति से 2.7 अरब डॉलर करीब 19,800 करोड़ रुपये का दान दिया है। साल भर में यह उनका तीसरा बड़ा दान है। यह पैसा भारत समेत कई देशों के 286 संगठनों, यूनिवर्सिटी और कला समूहों को मिलेगा। परोपकार के लिए मशहूर मैकेंजी ने ब्लॉग पोस्ट प्रदान की जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया के लिए अच्छा होगा अगर चंद हाथों में ही हफ्ते अधिक संपत्ति न सिमटी रहे। मैंकेंजी का खुद का कोई परोपकारी संगठन नहीं है, लेकिन वह निजी तौर पर ही यह पैसा दान करती रही हैं।

मिआमी इंस्टीट्यूट फॉर सोशल साइंसेज के कार्यकारी निदेशक मरीबेल मूरे का कहना है कि मैकेंजी निजी नागरिक हैं, लेकिन वह सार्वजनिक भूमिका निभा रही हैं। हालांकि मैकेंजी से दान पाने के लिए संगठनों द्वारा आवेदन और उनके चयन का कोई औपचारिक तरीका अब तक सामने नहीं आया है। ताजा घोषणा में भी उन्होंने प्रत्येक संगठन को मिलने वाली राशि का खुलासा नहीं किया। बस पैसा पाने वाले समूहों की सूची जरूर मुहैया कराई गई है। स्कॉट से दान पाने वालों में अपोलो थिएटर समूह और बैले हिप्सनिको जैसे नामी संगठन शुमार हैं। साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, टेक्सास यूनिवर्सिटी और नस्ली न्याय के लिए कार्यरत रेस फॉर्वर्ड, बोरेलिस फिलैंथ्रॉपी जैसे संगठन का भी नाम शामिल है।

2019 में जब मैकेंजी ने बेजोस को तलाक दिया था तब उन्हें अमेजन की 4 फ़ीसदी हिस्सेदारी मिली थी जिसका मूल्य 36 अरब डॉलर था। लेकिन कुछ समय में कंपनी के शेयर चढ़ने के कारण स्कॉट की सम्पत्ति काफी बढ़ी है। बीते 11 महीने में वह 8 अरब डॉलर का दान कर चुकी हैं। फोर्ब्स के अनुसार, अभी उनकी नेटवर्क 60 अरब डॉलर है। 2020 में मैकेंजी ने 500 संगठनों को 6 अरब डॉलर दिए थे।

ये भी पढ़े :

# MP Unlock : अब स्कूल खोलने की तैयारी, सभी सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों को आना होगा, छात्रों के लिए चलेगी ऑनलाइन क्लास

# भारतीय स्टेट बैंक में निकली बेहतरीन नौकरियां, इंटरव्यू में परफॉरमेंस से होगा चयन

# भारतीय नौसेना में 50 पदों पर निकली नौकरियां, 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन

# बिना चीरफाड़ नाक के जरिए डॉक्टरों ने किया ब्लैक फंगस का सफल ऑपरेशन, आधे दिमाग में फैल चुका था म्यूकर माइकोसिस

# सुस्‍त पड़ती कोरोना की दूसरी लहर के बीच ये 4 राज्य बढ़ा रहे चिंता, अभी भी 1 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com